दुर्गा मंदिर से श्रद्धालुओं की भीड़ को पुलिस ने हटवाया (पेज तीन)
फकराबाद दुर्गा मंदिर में बलि चढ़ाने के लिए जुटे थे हजारों श्रद्धालु, पुजारी पर बना रहे थे दबाव, ताला बंद कर फोर्स की कर दी...
फकराबाद दुर्गा मंदिर में बलि चढ़ाने के लिए जुटे थे हजारों श्रद्धालु
पुजारी पर बना रहे थे दबाव, ताला बंद कर फोर्स की कर दी तैनाती
चैनपुर। एक संवाददाता
थाना क्षेत्र के फकराबाद गांव स्थित दुर्गा मंदिर पर अष्टमी तिथि को दर्शन-पूजन के लिए मंगलवार को हजारों श्रद्धालु जुट गए। बलि चढ़ाने के लिए वह मंदिर के पुजारी पर दबाव बनाने लगे। पुजारी उसी गांव के रहने वाले हैं। लेकिन, वर्तमान में करजाव में रहते हैं। उन्होंने बलि चढ़ाने से मना कर दिया और कहा कि हम प्रसाद भी नहीं बांट पाएंगे। मैं सिर्फ मंदिर में पूजा कर सकता हूं। यह देख किसी ने चैनपुर पुलिस को फोन से सूचना दे दी।
प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने लोगों को समझा-बुझाकर मंदिर परिसर से हटवाया तथा मंदिर में ताला बंद कराकर एक सेक्शन फोर्स की तैनाती भी कर दी। थानाध्यक्ष ने लोगों को समझाया और कहा कि संक्रमण के इस दौर में आपका सहयोग बहुत जरूरी है, ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके। समाज के लोग सुरक्षित रहेंगे तभी तो पूजा-पाठ हो सकेगा।
हथियार के बल पर महिला से छीनी चेन
भभुआ। शहर के अखलासपुर बस पड़ाव के पास हथियार के बल पर बदमाशों ने एक महिला से चेन छीन ली और भाग निकले। उक्त मामले में पीड़िता विनिता देवी अखलासपुर निवासी ने न्यायालय में परिवाद पत्र दायर किया। कोर्ट के आदेश पर उक्त परिवाद पत्र को नगर थाना में सिकठी के कृष्णा पटेल व अंजिश पटेल के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। नगर थाना की पुलिस ने मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। हि.प्र.
मारपीट में एक महिला सहित तीन लोग जख्मी
भभुआ। जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक महिला सहित तीन लोग जख्मी हो गए। घायलों में ओदार के जितेन्द्र प्रसाद, आरती देवी व जगदीशपुर के मनोज पाण्डेय शामिल हैं। तीन घायलों को परिजनों द्वारा सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य की जांच की, महरम-पट्टी कराकर इलाज शुरू किया। सूचना मिली है कि इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। हि.प्र.
वाहन दुर्घटना में तीन लोग घायल
भभुआ। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई वाहन दुर्घटनाओं में तीन लोग जख्मी हो गए। जख्मी भभुआ के अनुराग कुमार, चैनपुर के ओम प्रकाश, सेमरा के रामलाल प्रसाद का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। हि.प्र.
गिरकर तीन लोग जख्मी
भभुआ। जिले के भभुआ व मोहनियां थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर गिरकर एक महिला सहित तीन लोग जख्मी हो गए। घायलों में सदर थाना क्षेत्र के मोकरी निवासी जशवंत पटेल, मोहनियां थाना क्षेत्र के भटौली की रेशमा कुमारी व दुलार पासवान शामिल हैं, जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। हि.प्र.
युवक व युवती की कराई गई मेडिकल जांच
भभुआ। जिले की कुदरा पुलिस ने दुष्कर्म मामले में युवक व युवती की मेडिकल जांच सदर अस्पताल में करायी। पुलिस ने दोनों का कोरोना वायरस के संक्रमण की भी जांच करायी। हि.प्र.
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।