Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsPolice Mistake Scorpio Driver Fined for Bike Helmet Violation

पुलिस ने स्कॉर्पियो के नंबर पर हेलमेट का काटा चालान (पेज तीन)

भभुआ के स्कार्पियो चालक पंकज कुमार को उसकी गाड़ी के नंबर पर बाइक चालक के हेलमेट नहीं पहनने के लिए चालान काटा गया। जबकि उस समय उसकी गाड़ी घर पर थी। प्रशासन की लापरवाही से हुई इस गलती पर एसडीपीओ ने जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआFri, 10 Jan 2025 09:20 PM
share Share
Follow Us on

बोले एसडीपीओ, गलती से चालान कट गया होगा, जांच करवाते हैं सोनहन थाने की पुलिस की लापरवाही से परेशान रहा स्कार्पियो चालक भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर पुलिस ने स्कॉर्पियो के नंबर पर बाइक चालक के हेलमेट नहीं पहनने का चालान काट दिया, जिससे स्कार्पियो चालक परेशान है। जबकि जिस समय चालाना काटा गया है, उस समय उसकी गाड़ी उसके घर पर थी। शुक्रवार की दोपहर चांद थाना क्षेत्र के बड़हरिया गांव निवासी वाहन चालक पंकज कुमार ने बताया कि जब वह परिवहन विभाग में स्कार्पियो का प्रदूषण प्रमाण पत्र बनवाने गया तो विभाग द्वारा बताया गया कि स्कॉर्पियो के नंबर से बाइक के हेलमेट का चालान काटा गया है। जब वाहन चालक ने पूछा तो विभाग द्वारा बताया गया कि सोनहान थाना द्वारा स्कॉर्पियो नंबर पर हेलमेट का चालान काटा गया है। आप वहां से समझ सकते हैं। जबकि वाहन चालक का कहना है कि 19 सितंबर को जब वह स्कॉर्पियो नंबर से चालान काटा गया, तब उसकी गाड़ी उसके घर पर थी। यह प्रशासन की लापरवाही है कि मेरी स्कॉर्पियो के नंबर से बाइक हेलमेट का चालान काटा गया है। इस संबंध में भभुआ एसडीपीओ शिवशंकर कुमार ने बताया कि गलती से चालान कट गया होगा। इसकी हम जांच करवाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें