Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआPolice Collaboration to Combat Illegal Liquor Trade in Kaimur-Chandauli Border

यूपी-बिहार पुलिस मिलकर शराब तस्करी को रोकेगी

कैमूर-चंदौली सीमा पर अवैध शराब तस्करी रोकने के लिए पुलिस अधीक्षकों की बैठक हुई। दोनों राज्यों के पुलिस अफसरों ने चेकपोस्ट स्थापित करने, शराब दुकानों की निगरानी बढ़ाने और चोरी के वाहनों की सूची का...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआThu, 24 Oct 2024 08:56 PM
share Share

कैमूर-चंदौली सीमावर्ती इलाकों में चेकपोस्ट स्थापित करने पर बनी सहमति सैय्यदराजा एवं कंदवा थाना से सटे खजुरा बाजार व ककरैत बार्डर पर होगी जांच भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा व यूपी के चंदौली जिला के पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को चंदौली में संयुक्त रूप से बैठक की और शराब दुकानों की निगरानी तेज करने तथा शराब कारोबारियों को बिहार में प्रवेश करने से रोकने की दिशा में ठोस कार्रवाई करने पर सहमति बनी। यह बैठक चंदौली एसपी कार्यालय के सभाकक्ष में हुई। बैठक के बाद कैमूर एसपी ने बताया कि दोनों राज्यो की पुलिस के वरीय अफसरों की बैठक में जनविश्वास संकल्प हमारा योजना के तहत बॉर्डर मीटिंग हुई है, जिसमें कई बिंदुओं पर कार्रवाई करने पर सहमति बनी है। उन्होंने बताया कि परस्पर सहयोग का आश्वासन दिया गया। अवैध शराब तस्करी आसूचना आदान-प्रदान करने का निर्णय हुआ। दोनों जिला के सीमावर्ती इलाकों में चेकपोस्ट स्थापित करने की बात पर सहमति बनी। बैठक में चंदौली के सीमावर्ती इलाकों की शराब दुकानों की सघन निगरानी रखने की बात तय हुई। अफसरों ने विचार किया कि शराब तस्करी के अधिकतर मामलों में चोरी के वाहनों का प्रयोग किया जाता है। इसलिए चोरी के वाहनों की सूची का आदान-प्रदान करने पर सहमति व्यक्त की गयी। सैय्यदराजा एवं कंदवा थाना क्षेत्र से सटे खजुरा बाजार एवं ककरैत बार्डर पर दोनों ओर से सघन जांच कराने का निर्णय लिया गया। उपचुनाव के मद्देनजर थानाध्यक्ष स्तर पर भी लगातार बैठक करने का निर्णय लिया गया। इस मीटिंग में दोनों जिलों के पुलिस अधीक्षक के अतिरिक्त चंदौली जिला के सभी थानाध्यक्ष एवं सीओ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोहनियां, थानाध्यक्ष दुर्गावती भी शामिल थे। फोटो-24 अक्टूबर भभुआ- 13 कैप्शन- रामगढ़ उपचुनाव को लेकर गुरुवार को चंदौली में पुलिस अफसरों के साथ बैठक करते चंदौली व कैमूर एसपी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें