Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsPolice Arrest Two for Possessing English Liquor Ahead of Holi Festival in Bhabua

शराब के साथ दो धराए, बाइक बरामद

(पैनल) शराब के नशे में आरोपित को किया गिरफ्तारशराब के नशे में आरोपित को किया गिरफ्तारशराब के नशे में आरोपित को किया गिरफ्तार

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआWed, 5 March 2025 08:55 PM
share Share
Follow Us on
शराब के साथ दो धराए, बाइक बरामद

(पैनल) भभुआ। कारीराम गांव के पास से उत्पाद विभाग की पुलिस से 750 एमएल अंग्रेजी शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार उनकी बाइक जब्त की। गिरफ्तार लोगों में यूपी के गहमर थाना क्षेत्र के पचौरी गांव निवासी वीरेंद्र सिंह के पुत्र सिंटू सिंह उर्फ तेज बहादुर सिंह तथा बद्री उपाध्याय के पुत्र श्रीमन नारायण उपाध्याय शामिल हैं। उत्पाद पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि होली पर्व को लेकर शराब को ले जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। कौशल विकास केन्द्र में प्रमाण पत्र वितरण भगवानपुर। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कौशल विकास केन्द्र में बुधवार को केन्द्र समन्वयक सोनू द्वारा 100 लोगों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला कौशल विकास प्रबंधक कृष्णा कुमार यादव, काउंसिलर अरुण कुमार सिंह, अनीशा सिंह, एलएफ अरुण, चंदन सहित अन्य लोग मौजूद थे। प्रमाण वितरण के बाद उनसे इसका लाभ लेने के बारे में बताया गया। मारपीट में दंपती सहित आठ जख्मी भभुआ। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में दंपती सहित आठ लोग घायल हो गए। घायलों में भभुआ थाना क्षेत्र के रतवार के दीपक कुमार पांडेय, इनकी पत्नी अंजु देवी, रुद्रवार के विनय कुमार, रोहित कुमार, बिउर मानपुर के राधेजीत साह, कुदरा के गुड्डू पांडेय, मनोज पांडेय शामिल हैं। सभी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई कर रही हैं। हि.प्र. शराब के नशे में आरोपित को किया गिरफ्तार भभुआ। नगर थाने की पुलिस ने रिक्रिएशन क्लब के पास से शराब के नशे में एक आरोपित को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार शराबी गंगा लोहार भभुआ शहर के वार्ड सात निवासी किसुन लोहार का पुत्र है। सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराने पर शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। हि.प्र. पेड़ गिरने से सड़क जाम, सीओ ने हटवाया चैनपुर। इलाके में चल रही पछुआ हवा के दौरान मंगलवार को देर शाम केवा गांव से थोड़ी दूर एनएच 219 सड़क पर लिप्टिस का पेड़ उखड़कर गिर गया, जिससे आवागमन बाधित हो गया। सूचना पर पहुंचे अंचलाधिकारी बबन पाल ने लिप्टिस के पेड़ को हटवाकर परिचालन शुरू कराया। सीओ ने बताया कि गिरे हुए पेड़ को सड़क से हटवाकर सुरक्षित रखवा दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें