एंबुलेंस कंट्रोल ऑफिसर हत्याकांड का पुलिस ने किया भंडाफोड़ (पेज तीन)
सासाराम के एंबुलेंस कंट्रोल ऑफिसर भानू प्रताप सिंह की हत्या का मामला खुलासा हुआ है। कैमूर पुलिस ने सत्येंद्र चौधरी को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी राहुल कुमार और रोहित ठाकुर की गिरफ्तारी के लिए...
सासाराम से एक धराया, कुदरा व सासाराम के दो बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापे रोहतास जिले के शिवसागर थाना के घोरघट गांव के पास जीटी रोड पर मारी थी गोली भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर के एंबुलेंस कंट्रोल ऑफिसर (एसीओ) भानू प्रताप सिंह की गोली मार हत्या करने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में कैमूर पुलिस ने रोहतास जिले के दरिगांव थाना क्षेत्र के तारगंज निवासी मनोज चौधरी के बेटे सत्येन्द्र चौधरी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त अपाची बाइक व मोबाइल को भी बरामद किया है। इस मामले में फरार चल रहे सासाराम के राहुल कुमार व कुदरा के रोहित ठाकुर नामक बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि 25 अक्टूबर को जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के सकरी से चोरों द्वारा बाइक चोरी कर भागने के दौरान रोहतास जिला के शिवसागर थाना क्षेत्र के घोरघट गांव के पास भानू की गोली मार हत्या कर दी गयी थी। घटना में कुदरा थाना में हत्या, बाइक चोरी व आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है। एसपी ने बताया कि घटना के बाद कैमूर पुलिस द्वारा एक विशेष पुलिस टीम का गठन कर कांड का उद्भेदन व बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की। उन्होंने बताया कि कैमूर पुलिस द्वारा तकनीकी अनुसंधान के दौरान लगभग 50 सीसीटीवी कैमरे के फुटेज एवं डोसियर सूची का अवलोकन कर हत्या मामले का उदभेदन किया गया। इसके बाद सत्येंद्र की गिरफ्तारी की गई। कैमूर पुलिस की जांच व पूछताछ में पाया गया कि तीनों अपराधी बाइक चोरी का काफी दिनों से काम कर रहे थे। कुदरा के रोहित ठाकुर ने सासाराम के दोनों अपराधी को लोकेशन देते हुए सकरी से बाइक की चोरी करायी। चोरी की बाइक से सतेन्द्र व राहुल निकले। दूसरी बाइक से रोहित ठाकुर अकेले गया। भानू ने बाइक लेकर भाग रहे चोरों का पीछा किया। घोरघट के पास भानू ने अपनी गाड़ी रोककर बदमाश राहुल को पकड़ लिया। राहुल ने भानू को गोली मार वहां से सत्येंद्र के साथ फरार हो गया। फोटो- 30 अक्टूबर भभुआ- 12 कैप्शन- समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में बुधवार को एसीओ हत्याकांड को ले प्रेसवार्ता के दौरान एसपी के समक्ष पेश गिरफ्तार अपराधी, पुलिस अफसर व जवान।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।