Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआPolice Arrest Two Bootleggers with 55 Liters of Illicit Liquor in Rampur

शराब संग धरए दो धंधेबाजों को भेजा जेल (पेज तीन)

रामपुर में करमचट थाने की पुलिस ने 55 लीटर देसी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। आरोपियों में जितेन्द्र कुमार और विरेन्द्र कुमार शामिल हैं। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSat, 23 Nov 2024 08:01 PM
share Share

रामपुर।करमचट थाने की पुलिस ने 55 लीटर देसी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर एक ऑटो शुक्रवार की रात बिछिबांध गांव के पास से बरामद किया। गिरफ्तार लोगों में रोहतास जिला के चेनारी थाना क्षेत्र मल्हीपुर गांव के जितेन्द्र कुमार व विरेन्द्र कुमार शामिल हैं। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। सदर थाना में चार मामले निष्पादित किए गए भभुआ। सदर थाना में सीओ पुरुषोत्तम कुमार व थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में शनिवार को जनता दरबार लगाया गया है। सीओ ने बताया कि जनता दरबार में भूमि विवाद के आए 10 में से चार मामलों का निष्पादन किया गया। पहले से लंबित मामले भी निष्पादित किए जा रहे हैं। शेष आवेदनों के आधार जांच करने का निर्देश दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी। शहर की रेडीमेड दुकान में की छापेमारी भभुआ। शहर के एकता चौक के पास एक रेडीमेड दुकान पर शनिवार को भभुआ थाने की पुलिस के सहयोग से स्पार्की कंपनी की टीम ने छापेमारी की। जांच अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली है कि भभुआ में स्पार्की कंपनी के नाम डुप्लीकेट जिंस, शर्ट व अन्य वस्त्र बेचे जा रहे हैं। भभुआ की अन्य दुकानों पर भी जांच की जाएगी। हालांकि समाचार लिखे जाने तक डुप्लीकेट कपड़े नहीं मिले थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें