उत्पाद पुलिस ने बाइक व शराब के साथ दो तस्करों को दबोचा (पेज तीन)
चैनपुर थाना क्षेत्र के केवा नहर के पास पुलिस ने 48 पीस अंग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। आरोपित संजीत कुमार और गोविंद पासवान को मद्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में...
चैनपुर थाना क्षेत्र के केवा नहर के पास वाहन जांच अभियान के दौरान की कार्रवाई पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया चैनपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के केवा नहर के पास से उत्पाद विभाग की पुलिस ने मंगलवार की दोपहर 48 पीस अंग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर उनकी बाइक को बरामद किया। गिरफ्तार आरोपितों में चैनपुर थाना क्षेत्र के मदुरना गांव निवासी बहादुर पासवान के पुत्र संजीत कुमार और ओमप्रकाश पासवान के पुत्र गोविंद पासवान शामिल हैं। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर सदर अस्पताल में उनकी मेडिकल जांच कराई गई। उत्पाद विभाग के पदाधिकारी सुरेश सिंह ने बताया कि दोनों आरोपितों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर केवा नहर के पास वाहन जांच अभियान शुरू किया गया। यूपी की ओर से बाइक लेकर आते दो लोग दिखे। उनकी गाड़ी रोकवाकर जांच की गई तो उसमें से 48 पीस अंग्रेजी शराब मिली। उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर जिले के विभिन्न हिस्सों में शराब परिवहन को लेकर नियमित वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।