Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsPM Surya Home Scheme Save on Electricity Bills with Solar Panels

पीएम सूर्य घर योजना से बिजली बिल पर बचत अपार : विद्युत कार्यपालक अभियंता

पेज चार की खबर पेज चार की खबर पीएम सूर्य घर योजना से बिजली बिल पर बचत अपार : विद्युत कार्यपालक अभियंता सोलर पैनल के

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSun, 20 April 2025 11:18 PM
share Share
Follow Us on
पीएम सूर्य घर योजना से बिजली बिल पर बचत अपार : विद्युत कार्यपालक अभियंता

पेज चार की खबर पीएम सूर्य घर योजना से बिजली बिल पर बचत अपार : विद्युत कार्यपालक अभियंता सोलर पैनल के अच्छे तरीके से रखरखाव करने पर 25 वर्षों तक चलने योग्य सोलर पैनल लगवाने के लिए किया जा सकता हैं ऑनलाइन आवेदन भभुआ,एक प्रतिनिधि। विद्युत विभाग के सभी उपभोक्ता केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से आप अपना घर-आंगन रौशन कर सकते हैं। उक्त आशय की जानकारी देते हुए भभुआ के विद्युत कार्यपालक अभियंता शशिकांत कुमार ने बताया की सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना संयंत्र लगाने पर लोगों को अनुदान मिलेगा। एक, दो और तीन किलोवाट के सोलर पैनल पर 30 से 78 हजार रुपए तक की सब्सिडी मिलेगी। साथ ही बैंकों से सात फीसदी ब्याज पर दो लाख रुपए तक ऋण मिलेगा। बैंकों की ओर से ऋण राशि की वसूली शहरी क्षेत्रों में चार से पांच वर्षों में एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सात से आठ वर्षों में की जाएगी। एक किलोवाट पर 30 हजार रुपए, दो किलोवाट पर 60 हजार रुपए और तीन किलोवाट या उससे अधिक पर 78 हजार रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। 150 यूनिट बिजली प्रति माह के लिए एक किलोवाट का सोलर पैनल, 300 यूनिट बिजली प्रति माह के लिए 2 किलोवाट का सोलर पैनल, 300 यूनिट तथा उससे अधिक बिजली खपत के लिए 3 किलोवाट का सोलर पैनल लगाए जा सकते है। एक किलोवाट पर अस्सी हजार से एक लाख रूपए, दो किलोवाट पर एक लाख तीस हजार से एक लाख पचास हजार रुपए तथा 3 किलोवाट पर एक लाख नब्बे हजार से दो लाख रुपए तक की लागत आती है। बताते चलें की विद्युत आपूर्ति प्रमंडल भभुआ अंतर्गत अब तक 25 उपभोक्ताओं के परिसर में सूर्य घर संयत्र अधिष्ठापित की जा चुकी है,जिसका उपभोक्ताओं के द्वारा इसका लाभ उठाया जा रहा है। आगे बताया गया की अधिक विद्युत खपत वाले उपभोक्ता सौर ऊर्जा संयत्र लगवा लें, जिससे की बिल न्यूनतम हो सकता है। सोलर पैनल से उत्पादित बिजली का उपयोग घर का उपकरण चलाने के लिए किया जा सकता है व बची हुई बिजली को ग्रिड में भेजकर अतिरिक्त बिजली के विरुद्ध विपत्र में समायोजन किया जा सकता है। सूर्य ऊर्जा संयंत्र के लिए प्रति किलोवाट सौ वर्गफुट क्षेत्रफल की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा से वातावरण भी संतुलित रहेगा और बिजली बिल में भी कटौती होगी। सोलर पैनल के अच्छे तरीके से रखरखाव करने पर यह 25 वर्षों तक चलने योग्य हैं, जिससे लंबे समय तक मुफ्त बिजली का लाभ ले सकते हैं। सोलर पैनल लगवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए आवेदक के पास स्मार्ट प्रीपेड मीटर का कनेक्शन, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट, मोबाइल नंबर, पैन, ईमेल ऐड्रेस की आवश्यकता होगी, यदि बैंक से ऋण लेना है तो पैन कार्ड और ईमेल एड्रेस आवश्यक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें