Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआPeaceful and malpractice-free Soldier Recruitment Examination page 3

शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त कराएं सिपाही भर्ती परीक्षा (पेज तीन)

केंद्रीय चयन परिषद के अध्यक्ष ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिया निर्देश, कैमूर जिले के 14 परीक्षा केंद्रों पर ली जाएगी सिपाही भर्ती की...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआThu, 4 March 2021 09:10 PM
share Share

केंद्रीय चयन परिषद के अध्यक्ष ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिया निर्देश

कैमूर जिले के 14 परीक्षा केंद्रों पर ली जाएगी सिपाही भर्ती की परीक्षा

भभुआ। हिंदुस्तान संवाददाता

सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर शासन एवं प्रशासन सख्त है। केंद्रीय चयन परिषद के अध्यक्ष ने गुरुवार को जिला प्रशासन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर जिलास्तर पर अब तक की गई तैयारी की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान अध्यक्ष डीएम, एसपी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को सिपाही भर्ती परीक्षा को शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त संपन्न कराने को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि सभी केंद्रों पर बेंच-डेस्क, प्रकाश, पेयजल, शौचालय की सुविधा बेहतर होनी चाहिये, ताकि परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की कठिनाई नहीं हो सके। उन्होंने सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने एवं विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी तथा पर्याप्त संख्या में जवानों की प्रतिनियुक्ति करने को कहा।

डीएम ने परीक्षा को लेकर जिले में अब तक की गई तैयारी से केंद्रीय चयन परिषद के अध्यक्ष को अवगत कराया। जिला शिक्षा पदाधिकारी सूर्यनारायण ने बताया कि सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर कैमूर में कुल 14 केंद्र बनाए गए हैं। तेरह परीक्षा केंद्र भभुआ शहर तथा एक केंद्र शहर के बाहर बनाया गया है। परीक्षा में स्कूल 7750 परीक्षार्थी भाग लेंगे। उधर, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने गुरुवार की शाम जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर कॉपियों के मूल्यांकन कार्य को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

फोटो 4 मार्च भभुआ- 6

कैप्शन- सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर कलेक्ट्रेट के सभागार भवन में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भाग लेते डीएम, एसपी व अन्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें