Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsPDS Warehouse in Bad Shape Rodents and Monkeys Destroying Grain

गोदाम की छत से पानी टपकने से भींग जाता है अनाज

भगवानपुर के प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित पीडीएस गोदाम की स्थिति खराब हो गई है। बरसात में छत से पानी टपकने और फर्श के टूटने से अनाज खराब हो रहा है। चूहों और बंदरों के कारण अनाज नष्ट हो रहा है। सड़क...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSat, 22 Feb 2025 08:10 PM
share Share
Follow Us on
गोदाम की छत से पानी टपकने से भींग जाता है अनाज

टूटे फर्श व रोशनदान से चूहे एवं बंदर घुसकर अनाज को कर रहे हैं नष्ट सड़क पक्कीकरण व गोदाम जीर्णोंद्धार कराने का भेजा गया था प्राक्कलन (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित पीडीएस गोदाम भवन बदहाल हो गया है। बरसात में इसकी छत से पानी टपकता है, जिससे उसमें रखे सरकारी अनाज भींगकर खराब हो जाता है। इसकी सीढ़ी, खिड़की व फर्श क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बावजूद इसकी मरम्मत या जीर्णोद्धार विभाग द्वारा नहीं किया जा रहा है। इससे गोदाम में अनाज के बोरे रखने और वाहनों पर लोड करने के दौरान परेशानी होती है। पोलदारों महेंद्र, मुसाफिर व रमेश का कहना है कि पीठ पर बोरी लेकर सीढ़ी से उतरने-चढ़ने के दौरान गिरकर चोटिल होने की आशंका बनी रहती है। जानकार बताते हैं कि इस गोदाम के ऑफिस की खिड़की के शीशे टूटने से उसमें दस्तावेज को रख पाना मुश्किल हो गया है। गोदाम के अंदर का फर्श टूट गया है और इसके रोशनदान के शीशे भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। गोदाम के क्षतिग्रस्त फर्श से चूहे व टूटे रोशनदान से अंदर में बंदर पहुंच जाते हैं। बंदर बोरे को फाड़कर अनाज को खाने के साथ-साथ नष्ट करते हैं। चूहे भी अनाज को क्षति पहुंचा रहे हैं। पोलदारों ने बताया कि गोदाम के सामने की सड़क भी कच्ची है, जिससे बरसात के मौसम में रास्ता कीचड़ में तब्दील हो जाता है। इस वजह से माल लोड करने आनेवाले वाहनों के चक्के उसमें फंस जाते हैं। तत्कालीन गोदाम प्रबंधक अजय प्रसाद शर्मा ने बताया था कि पीडीएस गोदाम के सामने की सड़क का पक्कीकरण करने और गोदाम के जीर्णोद्धार के लिए विभाग के इंजीनियर से प्राक्कलन तैयार कराकर भेजा गया है। लेकिन, उसकी स्वीकृति नहीं मिलने से मरम्मत या जीर्णोंद्धार का कार्य आरंभ नहीं हो सका है। फोटो- 22 फरवरी भभुआ- 8 कैप्शन- भगवानपुर के प्रखंड कार्यालय परिसर का बदहाल पीडीएस गोदाम भवन। (सिंगल कॉलम)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें