Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआPankaj Kumar Singh Becomes Pilot in Air India Fulfills Family Dreams

सीवों गांव के किसान ने पायलट बन किया नाम रौशन (युवा पेज)

भभुआ के किसान पुत्र पंकज कुमार सिंह ने एयर इंडिया में पायलट बनकर अपने गांव और जिले का नाम रोशन किया है। पिता जय प्रकाश ने खेती से कमाई कर बेटे को अच्छी शिक्षा दिलाई। पंकज ने स्नातक की पढ़ाई भभुआ के...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआMon, 28 Oct 2024 09:01 PM
share Share

इंडोनेशिया में अंतिम प्रशिक्षण लेने के बाद पंकज का हुआ चयन बोले पिता, खेतीबारी की बदौलत बेटे को अच्छी शिक्षा दिलाई है भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के सीवों गांव के किसान पुत्र पंकज कुमार सिंह ने एयर इंडिया में पायलट बनकर अपने गांव व जिले का नाम रौशन किया है। वह जय प्रकाश सिंह व मीना देवी का पुत्र है। जय प्रकाश ने बताया कि खेतीबारी से होने वाली आमदनी से अपने पुत्र को अच्छी शिक्षा दी, जिसकी बदौलत उसने हमारे सपनों को साकार किया है। हालांकि उसने प्राथमिक शिक्षा भभुआ शहर के एक निजी विद्यालय में पूरी की है। उन्होंने बताया कि मैट्रिक व इंटर की शिक्षा वाराणसी के सनबीम स्कूल से ली है। लेकिन, स्नातक की पढ़ाई भभुआ के सरदार वल्लभ भाई पटेल कॉलेज से पूरी की। इसके बाद कॉमर्शियल पायलट लाइसेंस के लिए बारामती पूर्णे से ट्रेनिंग ली। |टाइप रेटिंग की ट्रेनिंग लेने के लिए उसे तीन माह तक इंडोनेसिया में रहना पड़ा था। इसके बाद एयर इंडिया में पायलट के रूप में उसका चयन हुआ। पंकज ने अपने कप्तान दीपांशु राणा का बहुत ही आभार प्रकट किया। क्योंकि वह हर मुश्किल घड़ी में उसका साथ दिए। फोटो- 28 अक्टूबर भभुआ- 12 कैप्शन- एयर इंडिया में पायलट बनने के बाद एरोड्रम पर खड़ा पंकज। (सिंगल फोटो)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें