Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsPanchayati Raj Meeting for Development Plans 2025-26 and Health Checkup Camp for Pregnant Women

योजनाओं के चयन को ले बीपीआरओ ने की बैठक (सिंगल)

भगवानपुर में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी दिव्य ज्योति ने 2025-26 के लिए विकास योजनाओं के चयन पर मुखियाओं और पंचायत सचिवों के साथ बैठक की। रामपुर में प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत 165...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआThu, 9 Jan 2025 08:19 PM
share Share
Follow Us on

भगवानपुर। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पंचायतीराज विभाग में गुरुवार को प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी दिव्य ज्योति ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए योजनाओं के चयन को लेकर पंचायत के मुखिया और पंचायत सचिवों के साथ बैठक की। बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष के लिए नई विकास योजनाओं के चयन को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस संबंध में पंचायती राज विभाग के कार्यपालक सहायक पिंटू कुमार ने बताया कि इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 की विकास योजनाओं के चयन के लिए चर्चा की गई। किस तरह की योजनाओं का चयन करना है के बारे में जानकारी दी गई है। बैठक में मुखिया उपेंद्र पांडेय, उमेश दुबे, राजेंद्र प्रसाद, मुखिया प्रतिनिधि मंटू शुक्ला, पंचायत सचिव सुनील विश्वकर्मा, कवि कुमार आदि थे। गर्भवती 165 महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की (पैनल) रामपुर। प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत पीएचसी में गुरुवार को गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच के लिए विशेष शिविर लगाया गया। शिविर में 165 महिलाओं के खून, बीपी, शुगर, एचआईवी आदि की जांच कर दवाएं दी गईं। डॉ. चंदन कुमार ने बताया कि मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से जांच की गई है। उन्हें नियमित जांच कराने व भोजन में पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गई। फोटो- 09 जनवरी भभुआ- 9 कैप्शन- रामपुर पीएचसी में गुरुवार को स्वास्थ्य जांच कराने के लिए गर्भवती महिलाओं की लगी कतार। मुंडेश्वरी के यज्ञकर्ता धाम कर्मियों ने दी श्रद्धांजलि भगवानपुर। मुंडेश्वरी धाम में पहली बार वर्ष 1980 में यज्ञ शुरू करानेवाले राजमोहन उपाध्याय की धर्मपत्नी भगवती उपाध्याय का निधन इलाज के दौरान वाराणसी में हो गया। अब इस यज्ञ का आयोजन इनके पुत्र चंद्रमौली उपाध्याय जारी रखेंगे। मंदिर परिसर में पुरातत्व विभाग के भानजी तिवारी, पुजारी राधेश्याम झा, दीना यादव, पिंटू तिवारी, गोविंद प्रसाद, दीनदयाल कानू, मुन्ना कुमार, सैप जवान आदि ने गुरुवार को श्रद्धांजलि दी। फोटो- 09 जनवरी भभुआ- 10 कैप्शन- भगवानपुर की पंवरा पहाड़ी पर स्थित मुंडेश्वरी मंदिर में गुरुवार को दिवंगत यज्ञकर्ता को श्रद्धांजलि देते लोग। लाठीचार्ज के खिलाफ सुराज का धरना आज भभुआ। बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पटना में मार्च के दौरान किए गए बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज के खिलाफ जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ता शहर के एकता चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास शुक्रवार को धरना देंगे। पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जॉनी आर्य ने कहा कि यह धरना पार्टी के सूत्रधार के अनशन के समर्थन व बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांगें पूरी करने के लिए दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें