Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआPACS Elections Scheduled in Kaimur District from November 26 to December 3

नामांकन प्रक्रिया संपन्न होते ही गांवों में लगने लगी चौपाल (पेज चार की फ्लायर खबर)

कैमूर में 26 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच पैक्स चुनाव होंगे। सभी 11 प्रखंडों में नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और मतदान की तारीखें निर्धारित कर दी गई हैं। पहले चरण में भभुआ और रामपुर में मतदान होगा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआFri, 22 Nov 2024 08:26 PM
share Share

कैमूर में 26 नवंबर से तीन दिसंबर के बीच संपन्न होगा पैक्स चुनाव चुनाव कार्य के लिए वाहनों को जमा करने के लिए भेजा जा रहा नोटिस भभुआ, कार्यालय संवाददाता। पैक्स चुनाव की नामांकन प्रक्रिया सभी 11 प्रखंडों में पूरी कर ली गई है। कुछ प्रखंडों में संविक्षा व नामांकन वापसी की तिथि संपन्न होने पर अभ्यर्थियों को चुनाव-चिन्ह भी आवंटित कर दिया गया है। जिले के भभुआ व रामपुर प्रखंड की पंचायतों में 26 एवं मोहनियां व कुदरा प्रखंड में 29 नवंबर, दुर्गावती, रामगढ़, नुआंव प्रखंड में एक दिसंबर एवं अधौरा, चांद, चैनपुर, भगवानपुर प्रखंड की पंचायतों में पैक्स चुनाव के लिए तीन दिसंबर को मतदान होगा। प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी की देखरेख में कोषांग के कर्मी व अधिकारी चुनाव की फाइलों को तेजी से निपटा रहे हैं। मत पत्र, अमिट स्याही, कलम, मुहर, मत पत्र सहित अन्य चुनाव सामग्री का गठ्ठर बनाने का काम किया जा रहा है। कुछ प्रखंडों में चुनाव कार्य के लिए वाहन जमा करने के लिए ऑपरेटरों को नोटिस भेजा गया है और कुछ में भेजा जा रहा है। एक कर्मी ने बताया कि एक पंचायत के लिए कम से कम दो वाहन की जरूरत पड़ेगी। मतगणना अधिकारी व कर्मियों की भी सूची तैयार कर ली गई है। मिली जानकारी के अनुसार, प्रथम चरण के चुनाव में भभुआ के 48707 व रामपुर के 16899 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। जबकि तीसरे चरण के चुनाव में मोहनियां के 38668 व कुदरा के 18328 मतदाता मतदान कर सकेंगे। चौथे चरण में दुर्गावती के 17225, रामगढ़ के 15818, नुआंव के 13321 मतदाता मतदान करेंगे। पांचवें व अंतिम चरण के चुनाव में भभुआ के 48707, अधौरा के 6245, भगवानपुर के 15794, चैनपुर के 13047, चांद प्रखंड के 18190 मतदाता मतदान कर सकेंगे। जोर पकड़ने लगा प्रचार भभुआ व रामपुर प्रखंड में प्रथम चरण में 26 नवंबर को चुनाव होना है। प्रत्याशियों के पास प्रचार के लिए मात्र तीन दिनों का समय बच गया है। इसलिए वह गांवों में मतदाताओं के बीच देर रात तक रह रहे हैं। उनके साथ समर्थकों की टोली भी रह रही है। कुछ अभ्यर्थियों के समर्थक टुकड़ियों में बंटकर प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान उनके द्वारा मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए लुभावने वादे मसलन धान-गेहूं का क्रय करने, समय पर बीज-खाद दिलवाने आदि कर रहे हैं। स्वच्छ व निष्पक्ष चुनाव का निर्देश डीएम सावन कुमार ने शांतिपूर्ण, स्वच्छ व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सभी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारियों को निर्देश दिया है। जिले के सभी 11 प्रखंडों में 151 पैक्स हैं। पैक्स चुनाव 115 पंचायतों में हो रहा है। शेष पंचायतों ने चुनाव की अवधि अभी पूरी नहीं की है। बीडओ को प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है, जो निर्वाचन कार्य में जुटे हैं। फोटो- 21 नवंबर भभुआ- 7 कैप्शन- भगवानपुर प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को नामांकन पत्रों की संविक्षा करते अधिकारी व कर्मी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें