Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआPACS Elections in Bhagwanpur Candidate Supporters Celebrate with Processions and Offerings

नामांकन परिसर के बाहर समर्थकों की भीड़ (सिंगल)

भगवानपुर में पैक्स चुनाव के नामांकन के दौरान अभ्यर्थियों के समर्थकों की भीड़ देखने को मिली। समर्थकों ने फूलों की माला पहनाकर जुलूस निकाला और मां काली मंदिर जाकर आशीर्वाद लिया। इसके अलावा, नहर की सफाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआTue, 19 Nov 2024 08:13 PM
share Share

भगवानपुर। पैक्स चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय में नामांकन के दौरान अभ्यर्थियों के समर्थकों की काफी भीड़ लगी थी। विभिन्न पंचायत के प्रत्याशियों के समर्थकों की दिनभर भीड़ लगी रही। नामांकन का पर्चा दाखिल कर बाहर लौटने के इंतजार में खड़े समर्थकों के हाथ में फूलों की माला थी। अभ्यर्थी जैसे ही नामांकन पत्र दाखिल कर लौटते थे, उनके समर्थक उन्हें माला पहनाकर जुलूस की शक्ल में लेकर पंचायत की ओर रवाना हो जा रहे थे। वह नारेबाजी भी कर रहे थे। नामांकन करने के बाद प्रत्याशियों द्वारा मां काली मंदिर में पहुंचकर देवी मां का आशीर्वाद लिया जा रहा था, जिससे काली मंदिर परिसर भी गुलजार रहा। इससे लोगों की भीड़ से काली मंदिर परिसर सुबह 11:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक गुलजार रहा। नहर की गाद की नहीं की जा रही सफाई (पैनल) भगवानपुर। प्रखंड की सोन उच्चस्तरीय नहर की गाद की सफाई नहीं कराई जा रही है, जिससे खरीफ फसल की खेती करने के दौरान नहर के पानी को टेल तक पहंुचाने में दिक्कत हो सकती है। किसानों का कहना है कि प्रखंड के सरैयां से मुंडेश्वरी तक नहर में कई जगहों पर पानी के बहाव मार्ग में गाद है, जिससे रुकावट पैदा होती है। किसानों ने विभाग के अधिकारियों से गाद की सफाई कराने की मांग की है। पंचायतों में शवदाह गृह का निर्माण नहीं भगवानपुर। प्रखंड की कई पंचायतों में शवदाह गृह का अब तक निर्माण नहीं हो सका है, जिससे बारिश के दिनों में में शवों की दाह-संस्कार करने में ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। पंचायत समिति द्वारा सभी पंचायतों में शवदाह गृह निर्माण करने की योजना बनाए जाने की चर्चा पिछले वर्ष की जा रही थी। लेकिन, इस योजना को अमलीजामा पहनाने की दिशा में पहल नहीं हुई। अब आचार संहिता के कारण कोई कुछ नहीं बोल रहा है। खुले में बिक रही मांस मछली भगवानपुर। प्रखंड में खुले में खूब मांस मछली की बिक्री हो रही है, जिससे मक्खियों के उस पर बैठने से बीमारियां फैलने की आशंका बढ़ गई है। ऐसे में मांस-मछली की जांच भी नहीं हो रही है। मरी हुई मछलियां व बांसी मांस की बिक्री किए जाने की भी चर्चा है। एक कारोबारी ने बताया कि जो मांस बच जाता है, उसे फ्रीज में रख देते हैं और दूसरे दिन उसकी बिक्री करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें