Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsOverflowing Drains and Encroachments Issues in Bhagwanpur Village

नाली में कचरा भरने से गलियों में पसरा पानी

(पैनल) मुंडेश्वरी में सुविधा बढ़ने से ज्यादा हो रहे विवाह मुंडेश्वरी में सुविधा बढ़ने से ज्यादा हो रहे विवाह मुंडेश्वरी में सुविधा बढ़ने से ज्यादा हो रहे विवाह

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआFri, 21 Feb 2025 09:09 PM
share Share
Follow Us on
नाली में कचरा भरने से गलियों में पसरा पानी

(पैनल) भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय भगवानपुर के गांवों में बनी नालियों की सफाई नहीं किए जाने से उसमें कचरा भर गया है, जिससे नाली का गंदा पानी ओवरफ्लो कर गलियों में पसर रहा है। इससे लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि स्वच्छ बिहार अभियान के तहत कूड़ा उठाव और नियमित सफाई की सरकार ने व्यवस्था की है। लेकिन, यहां इस मिशन से काम अच्छा नहीं हो रहा है। नहर के तटबंधों पर किया गया अतिक्रमण रामपुर। प्रखंड की सोन उच्च स्तरीय मुख्य नहर के तटबंधों पर झोपड़ी व गुमटी लगाकर लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के कारण लोग अपनी सुविधा के अनुसार सरकारी जमीन का इस्तेमाल कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि इससे सिंचाई की समस्या उत्पन्न हो सकती है। ऐसी समस्या बेलांव, अकोढ़ी, गंगापुर, आरडी 184 आदि गांव के पास देखा जा सकता है। मुंडेश्वरी में सुविधा बढ़ने से ज्यादा हो रहे विवाह भगवानपुर। प्रखंड के मुंडेश्वरी धाम में सुविधा बढ़ने से वैवाहिक व अन्य मांगलिक कार्य ज्यादा हो रहे हैं। मुंडेश्वरी न्यास समिति का विवाह मंडप है, जिसमें जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं। निजी होटल में भी शादियां हो रही हैं, जहां बिजली, पेयजल, शौचालय, मैदान, कमरे आदि की सुविधाएं मिल रही हैं। वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित किए जाने से यहां चहलपहल बढ़ी रह रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें