सिंचाई विभाग के परिसर में कचरा फेंकना नहीं किए बंद (पेज चार)
बेलांव बाजार के दुकानदारों ने सिंचाई विभाग के कार्यालय परिसर में कचरा फेंकने के लिए कई बार मना करने के बावजूद कचरा फेंकना जारी रखा है। इससे परिसर में दुर्गंध फैल रही है, जो लोगों और विभाग के कर्मियों...
विभाग के अधिकारी बाजार के दुकानदारों से कई बार कर चुके हैं अपील अब कचरा फेंकनेवाले दुकानदारों को चिन्हित कर कार्रवाई का बना रहे मन रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के बेलांव बाजार से सटे सिंचाई विभाग के कार्यालय परिसर में कचरा फेंकने से दुकानदार मान नहीं रहे हैं। जबकि विभाग के अधिकारी द्वारा परिसर में कचरा नहीं फेंकने को लेकर कई बार स्थानीय दुकानदारों से अपील की जा चुकी है। इसमें सालोंभर कचरा दिखता है। विभाग के मुख्य द्वार में प्रवेश करते ही कचरा दिख जाएगा, जिसमें से दुर्गंध भी निकलती है। स्थानीय कर्मियों ने बताया कि कचरे से निकल रही दुर्गंध से बाजार करने आनेवाले लोगों व विभाग के कर्मियों को काम करने में परेशानी हो रही है। बताया गया है कि आसपास के दुकानदार उक्त विभाग के कार्यालय परिसर में कचरा फेंक रहे हैं। उक्त विभाग के एक कर्मी ने बताया कि जब दुकानदारों को कैंपस में कचरा फेंकने से मना करते हैं, तो वह लोग झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं। इसलिए चुप रहना ही मुनासिब समझते हैं। बरसात के दिनों में जब कचरा पर पानी पड़ता है और धूप की आंच लगती है तब उसकी दुर्गंध सहन नहीं हो पाती है। इससे बीमार होने की आशंका बनी रहती है। उसने बताया कि अब विभाग के अधिकारी कचरा फेंकनेवाले दुकानदारों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र लिखने का मन बना रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।