Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआOfficers left one and a half hours before the shutter collapsed page three

डेढ़ घंटा पहले ही निकले अधिकारी, धड़ाधड़ गिरे शटर (पेज तीन)

दुकानदारों को पड़ी बेत, बेवजह तफरी करनेवाले भी आए कार्रवाई की जद में, सीओ व थानाध्यक्ष घूम-घूमकर पुलिस बल के साथ चांद में करते रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआWed, 12 May 2021 07:51 PM
share Share

दुकानदारों को पड़ी बेत, बेवजह तफरी करनेवाले भी आए कार्रवाई की जद में

सीओ व थानाध्यक्ष घूम-घूमकर पुलिस बल के साथ चांद में करते रहे कार्रवाई

चांद। एक संवाददाता

बाजार में जब हद से ज्यादा भीड़ बढ़ गयी तब निर्धारित समय से डेढ़ घंटे पहले ही सीओ नागेन्द्र कुमार एवं थानाध्यक्ष संजय कुमार को पुलिस बल के साथ सड़क उतर जाना पड़ा। फिर क्या था बेवजह तफरी करने वाले और ठेलों पर बिना मास्क लगाए सब्जी और फल बेचने वाले दुकानदारों पर बेत पड़ी। पुलिस की टीम चौक से आगे बढ़ी तो दुकान का शटर गिराकर दुकानदार खिसकने लगे। घूम-घूमकर झोला झोला के माध्यम से पानी बेचने वाले भी खिसक जाने में ही भलाई समझे।

उसके आगे पिपरिया के नंदकिशोर के कटरे में स्थित कपड़ा दुकान में खरीदारों की लगी भीड़ कार्रवाई की जद में आ गई। हालांकि ग्राहक तो भागकर दूर खड़े हो गए, लेकिन पदाधिकारी द्वय वहां की फोटो लेकर पुलिस का पहरा लगा दिया। रोड पर पदाधिकारी के साथ पैदल मार्च करने वाले पुलिस दल ब्लाक मोड़ की तरफ बढ़ा तो ज्यादा दुकान बंद मिली।

एक दो सीएसपी और नेट बैंकिंग का काम करने वाले दुकानदार दुकान खोलकर बैठे मिले, जिसे पदाधिकारियों ने भीड़ नहीं लगने देने की चेतावनी दी। लौटने के पश्चात पदाधिकारी ने उपरोक्त कपड़ा दुकान को सील कर दिया। साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्र से पुलिस प्रशासन ने घोषणा की कि गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा।

फोटो- 12 मई मार्च भभुआ- 13

कैप्शन- चांद बाजार के प्रकाश फैंसी गार्मेंट की दुकान को सील करवाते सीओ व थानाध्यक्ष।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें