छत का छज्जा बाहर निकालने से पोल गाड़ने में दिक्कत
भगवानपुर के पुराने बाजार की मुख्य गली में अतिक्रमण के कारण सरकारी योजनाओं का कार्य बाधित हो रहा है। छज्जा बाहर निकालने से नाला निर्माण, पेयजल आपूर्ति, और बिजली का काम प्रभावित हो रहा है। इससे विकास...

पहले ताजिया व मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ जुलूस निकालना था आसान गली में अतिक्रमण करने से सरकारी काम में भी उत्पन्न हो रही है बाधा (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय भगवानपुर के स्थित पुराने बाजार की मुख्य गली में निर्मित भवनों का छज्जा बाहर निकालने व गली में अतिक्रमण से कई तरह की सरकारी योजनाओं का काम पूरा करने में परेशानी हो रही है। गली का अतिक्रमण किए जाने से नाला निर्माण कराने, पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप बिछाने, बिजली का खंभा गाड़ने व तार खींचने में परेशानी हो रही है। इससे विकास कार्य अवरूद्ध हो रहा है।
फलत: आमजनों को समय पर योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस गली में रहनेवाले बुजुर्गों द्वारा बताया गया कि पहले इस बाजार की गली से दुर्गा पूजा और तजिया का जूलूस निकालकर घुमाने तथा गांव के किसी व्यक्ति के यहां बारात आने पर उसे गलियों में भ्रमण कराने की वर्षों से परंपरा चली आ रही है। तब मिट्टी व खपरैल मकान थे। लेकिन, आर्थिक रूप से मजबूत होने के बाद लोग पक्का मकान बनाने लगे। मकान तो अपनी जमीन में बना रहे हैं, पर छत का छज्जा बाहर निकाल दे रहे हैं। गोवर्धन प्रसाद व राजेंद्र कुमार का कहना है कि गली का भी अतिक्रमण होने लगा है। जहां नाली बनी है, उसके उपर घरों में आने-जाने के लिए सीढ़ी या बाइक को घरों में ले जाने के लिए रैम्प बना रहे हैं। इससे बनी नालियों की सफाई करने में तो दिक्कत हो रही है, नई नाली का निर्माण कराने में भी दिक्कत हो रही है। कुछ गलियों में नल-जल योजना की पाइप बिछाने में दिक्कत आने पर गली के बीच में ही खुदाई कर पाइप बिछा दी जा रही है। स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से अतिक्रमण की समस्या दिनोंदिन जटिल होती जा रही है। फोटो- 12 मई भभुआ- 3 कैप्शन- भगवानपुर के पुराने बाजार की गली में बनी नाली के आसपास निर्मित सीढ़ी व छत का निकला छज्जा। (फोटो सिंगल कॉलम)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।