स्कूल के पास रखा नप का शौचालय जाम, आसपास कर रहे हैं गंदा
भभुआ के मनु तालाब के पास नगर परिषद द्वारा बनाए गए पांच सीट वाले शौचालय की देखरेख न होने से चार सीटें जाम हो गई हैं और एक में ताला लटका है। स्थानीय लोग मजबूरी में खुले में शौच कर रहे हैं, जिससे महिलाओं...

मोहल्ले के लोगों को उपयोग करने के लिए नगर परिषद की ओर से विद्यालय के पास रखा गया है पांच सीट वाला शौचालय शौचालय की चार सीट हो चुकी है जाम, एक सीट के कमरे में लटक रहा ताला नगर परिषद की ओर से नियमित देखरेख नहीं करने से बदहाल हो गया शौचालय (बोले भभुआ) भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहर के मनु के तालाब के पास नगर परिषद द्वारा मुहल्ले के लोगों की सुविधा के लिए पांच सीट वाला लोहे का शौचालय रखा गया है। शौचालय की नियमित देखरेख नहीं होने से इसकी चार सीट पूरी तरह जाम हो गयी है, जबकि एक सीट के कक्ष में ताला बंद है। जिस जगह पर शौचालय रखा गया है, वहीं पर सरकार की महत्वाकांक्षी सात निश्चय कार्यक्रम के तहत नगर परिषद ने नल-जल योजना की बोरिंग कराई है। शौचालय में उपयोग करने के लिए यहां पानी की अच्छी व्यवस्था है। शौचालय की चार सीट जाम हो जाने एवं एक में ताला लटकने से मोहल्ले के लोग इधर-उधर खुले में शौच कर रहे हैं। मोहल्ले के अंगद कुमार, प्रवीण कुमार, नशरुल्ला जावेद अंसारी, मुर्तुजा अंसारी आदि ने बताया कि मोहल्ले में सभी के घरों में शौचालय नहीं है। ऐसे लोगों के पास इतनी जगह भी नहीं है कि वह अपने घरों में शौचालय का निर्माण कराकर उसका उपयोग कर सकें। ऐसे में उनकी सुविधा के लिए नगर परिषद की ओर से यहां पर पांच सीट के लोहे का शौचालय रखा गया है। इसका उपयोग काफी समय से लोगों द्वारा किया जा रहा है। उक्त लोगों ने बताया कि यहां नल-जल योजना की बोरिंग रहने की वजह से पानी की दिक्कत नहीं होती है। लेकिन, इसकी देखरेख नहीं होने से यह पूरी तरह जाम हो गया है। शौचालय के एक कमरे में ताला बंद रहता है। मजबूरी में लोग खुले में शौच कर रहे हैं। इससे महिलाओं को दिक्कत हो रही है। विद्यालय के पास शौचालय रखने का कोई मतलब नहीं है। इसमें से दुर्गंध आने से बच्चों को दिक्कत होती है। स्कूल में शौचालय है। शौचालय बार-बार जाम होने से उसमें से दुर्गंध आती है। फिर नगर परिषद इसकी सफाई नहीं करा रही है। नगर परिषद शौचालय की नियमित कराए सफाई नगर परिषद की ओर से शहर की मुख्य सड़क से लेकर वार्डों में कई जगह लोहे का शौचालय एवं यूरिनल लगाया गया है। लेकिन, उसकी नियमित देखरेख नहीं किए जाने से उसमें इतनी गंदगी है कि लोग इसका इस्तेमाल करना बंद कर दिए हैं। हालांकि जिसको बहुत आवश्यकता होती है, वह मजबूरी में इसका उपयोग करते हैं। इससे उन्हें इंफेक्शन हो सकता है। स्थिति यह है कि जिस जगहों पर यह लोहे का शौचालय लगा हुआ है, वहां आसपास के लोगों को भी गंदगी की वजह से काफी परेशानी हो रही है। मुहल्ले के लोगों का कहना है कि नगर परिषद की ओर से इसकी नियमित देखभाल करनी चाहिए, ताकि इसकी साफ-सफाई हो। जो लोग इसका इस्तेमाल करते हैं, उन्हें भी चाहिए कि वह इसका उपयोग कर पानी गिराएं, ताकि वह साफ-सुथरा रहे। इससे इंफेक्शन का भय नहीं रहेगा और दुर्गंध भी नहीं आएगी। फोटो- 06 मार्च भभुआ- 2 कैप्शन- शहर के मनु के तालाब के पास नगर परिषद द्वारा रखा गया बदहाल शौचालय।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।