Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsNeglect of Cleanliness in Bhabua Garbage Piles Up Amid Survey

वार्ड 11 के नई कॉलोनी में गंदगी का लगा है अंबार

भभुआ के वार्ड 11 में स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान नगर परिषद के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की लापरवाही से साफ-सफाई की स्थिति गंभीर है। नियमित डोर टू डोर कचरा उठाव न होने के कारण लोग कचरा खाली जगहों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआFri, 21 Feb 2025 09:11 PM
share Share
Follow Us on
वार्ड 11 के नई कॉलोनी में गंदगी का लगा है अंबार

स्वच्छता सर्वे के दौर में भी नगर परिषद के अधिकारी व जनप्रतिनिधि साफ-सफाई के प्रति नहीं दिख रहे हैं ज्यादा गंभीर डोर टू डोर कचरे का नियमित उठाव नहीं किए जाने से लोग फेंक रहे खाली स्थल पर खाली जमीन में कचरा जमा होने के बाद आवारा पशु उसे कर दे रहे हैं तितर-बितर (बोले भभुआ) भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहर के वार्ड 11 में कचहरी पथ से लेकर पुरानी बाईपास सड़क के आसपास तक का इलाका शामिल है। इस वार्ड में काफी संख्या में नए मकान का निर्माण हुआ है। इससे यह कहा जा रही है कि यहां नई बस्ती बस गई है। लेकिन, इस बस्ती में साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था नहीं है। न झाड़ू लगानेवाले सफाई कर्मी रोजाना आते हैं और न नियमित रूप से डोर टू डोर कचरे का उठाव हो रहा है। जबकि नगर परिषद ने झाड़ू लगाने व कचरे का उठाव करने वाले कर्मियों की अलग-अलग ड्यूटी लगाई है। हालांकि इनके काम की मॉनिटरिंग करने के लिए भी कर्मी हैं। ऐसे में यह कहा जा रहा है कि मॉनिटरिंग ठीक से नहीं हो रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नियमित झाड़ू नहीं लगाने व कचरे का उठाव नहीं किए जाने से खाली पड़े भू-भाग में कचरे पड़े हैं। घरों से निकलने वाले कचरे को लोग इसी खाली जमीन में फेंक रहे हैं। कूड़े के साथ लोग खाने-पीने के सामान भी फेंका जा रहा है। कूड़े के ढेर पर लावारिस मवेशी भोजन की तलाश करते हैं। इस दौरान वह कचरे को फैला देते हैं। कचरा मुहल्ले के लोगों के दरवाजे तक चला आता है। इससे लोगों का मन भन्ना जाता है। उसमें से दुर्गंध भी निकलती है, जिससे घरों में रहना मुश्किल होता है। मोहल्ले के मुकेश कुमार, ललनजी पांडेय, दुर्गेश कुमार सिंह, सनी कुमार आदि ने बताया कि मोहल्ले में गंदगी की स्थिति यह है कि अगर सावधानी से गली से होकर घर में प्रवेश न किया जाए तो पूरा कचरा पैर से लगकर घर में चला जाएगा। लोगों के घरों में रोज कूड़ा जमा होता है। लेकिन, घर-घर जाकर कचरे का उठाव करनेवाले कर्मी नियमित नहीं आ रहे हैं। इस कारण स्थानीय लोग इस कचरे को जहां-तहां खाली पड़ी जमीन में फेंक रहे हैं। इससे मुहल्ला अनाकर्षक दिखता है। राहगीरों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। दस दिन पर कचरा उठाने आते हैं कर्मी मोहल्ले के लोगों ने बताया कि कचरे का उठाव करने के लिए नगर परिषद के कर्मी दस दिनों पर ट्रॉली लेकर आते हैं। कभी-कभी एक सप्ताह में भी आ जाते हैं। जबकि यह वार्ड नगर परिषद कार्यालय के पास में है। इसी कार्यालय परिसर से कर्मी ड्यूटी करने निकलते हैं। दशरथ प्रसाद कहते हैं कि अभी स्वच्छता सर्वेक्षण चल रहा है। इसका सर्वे करने के लिए टीम आएगी। लेकिन, यहां की स्थिति को देखने से ऐसा लगता है कि नगर परिषद के अधिकारी व जनप्रतिनिधि इस सर्वे के प्रति बहुत ज्यादा गंभीर नहीं हैं। जबकि टीम के अधिकारी अच्छे काम से ही अच्छे अंक देते हैं। ज्यादा दिनों तक कचरा जमा रहने से उसमें से दुर्गंध निकलती है, जिससे इस रास्ते से आने-जाने में दिक्कत होती है। आसपास के घरों में रहनेवाले लोग भी परेशान रहते होंगे। फोटो- 21 फरवरी भभुआ- कैप्शन- भभुआ शहर के वार्ड 11 की नई बस्ती में शुक्रवार को लगा कचरे का ढेर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें