बायोमेट्रिक उपस्थिति के साथ नीट यूजी परीक्षा ली गई
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी और जिला प्रशासन की देखरेख में नीट यूजी परीक्षा का आयोजन किया गया। चार परीक्षा केंद्रों पर 1228 परीक्षार्थियों में से 1200 ने भाग लिया। परीक्षा पूरी तरह से सीसीटीवी निगरानी में...

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी व जिला प्रशासन की देखरेख में आयोजित नीट यूजी की परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों ने लगाई बायोमेट्रिक हाजिरी नीट यूजी परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर तैनात किए गए थे ऑब्जर्वर सीसीटीवी की निगरानी एवं को-ऑर्डिनेटर की देखरेख में ली गई परीक्षा ग्राफिक 1228 परीक्षार्थियों को परीक्षा में लेना था भाग 1200 परीक्षार्थी परीक्षा में हुए थे शामिल भभुआ, एक प्रतिनिधि। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी व जिला प्रशासन की देखरेख में रविवार को जिले के चार केंद्रों पर नीट यूजी की परीक्षा ली गई। परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शुरू होनी थी। लेकिन, परीक्षार्थियों का प्रवेश दिन में 11:00 बजे से शुरू कर दिया गया।
परीक्षा केंद्रों पर बायोमेट्रिक सिस्टम से परीक्षार्थियों की उपस्थिति के अनुसार पहचान कराई जा रही थी, ताकि कोई भी मुन्ना भाई सरीखे परीक्षार्थी परीक्षा में भाग नहीं ले सकें। बायोमेट्रिक उपस्थिति के बाद परीक्षार्थियों की जांच कर उन्हें मुख्य गेट से अंदर जाने की इजाजत दी जा रही थी। परीक्षा की गतिविधि पूरी तरह सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखी गई थी। परीक्षा की ऑनलाइन मॉनिटरिंग नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की पटना और दिल्ली इकाई द्वारा की जा रही थी। परीक्षा में प्रवेश 1:30 तक कराया गया। इसके बाद परीक्षा केंद्रों के मुख्य गेट को बंद कर दिया गया। परीक्षा केंद्रों पर आब्जर्वर तैनात किए गए थे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से नीट यूजी परीक्षा के लिए अधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए थे। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, को-ऑर्डिनेटर, शिक्षा विभाग के अधिकारी, जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी के साथ-साथ नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से तैनात किए गए अधिकारी मानव राजपूत परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रहे थे। नीट यूजी परीक्षा के कोऑर्डिनेटर राकेश कुमार मौर्य ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से अटल बिहारी सिंह प्लस टू स्कूल में आशीष कुमार गुप्ता को ऑब्जर्वर बनाया गया था। जवाहर नवोदय विद्यालय में अग्निवेश, प्लस टू स्कूल भभुआ में डॉ. रविंद्र साहू एवं सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय में डॉ. एआर गुप्ता को आब्जर्वर नियुक्त किया गया था, जिनकी देखरेख में परीक्षा ली गई। उन्होंने बताया कि नीट यूजी की परीक्षा में कुल 1228 परीक्षार्थियों को भाग लेना था, जिसमें 1200 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लिए और 28 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय में 384 परीक्षार्थी की जगह 378 परीक्षा में शामिल हुए और छह परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। अटल बिहारी सिंह प्लस टू स्कूल में 288 परीक्षार्थियों को परीक्षा में भाग लेना था। इसमें से 281 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लिए और सात परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसकी तरह प्लस टू स्कूल भभुआ में 360 की जगह 352 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और आठ अनुपस्थित रहे। जवाहर नवोदय विद्यालय में 196 परीक्षार्थियों को परीक्षा में भाग लेना था, जिसमें 189 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और सात परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों पर लगाए गए थे जैमर नीट यूजी की परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी और जिला प्रशासन की ओर से जहां केंद्रों पर पूरी तरह से फुलप्रूफ सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी, वहीं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा आयोजित की गई। किसी भी तरह की नेटवर्किंग गड़बड़ी न हो इसको लेकर सभी केंद्रों पर जैमर लगाए गए थे। परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी तरह की नेटवर्किंग सुविधा नहीं मिले और मोबाइल आदि का उपयोग नहीं किया जा सके। हालांकि परीक्षा केंद्र पर तैनात सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को मोबाइल रखने की इजाजत नहीं दी गई थी। तीन घंटे की परीक्षा में तीन बार हुई जांच तीन घंटे की नीट यूजी परीक्षा के दौरान तीन बार जांच की गई, ताकि परीक्षा कदाचार मुक्त बनी रहे। इसको लेकर केंद्राधीक्षकों को सख्त हिदायत दी गई थी। परीक्षा केंद्रों पर जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारी भी जांच कर रहे थे। परीक्षा कोऑर्डिनेटर में बताया कि तीन घंटे की परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर अधिकारियों की ओर से तीन-तीन बार जांच की गई है। परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त बनाने के लिए दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी। 24 परीक्षार्थियों पर दो वीक्षक किए गए थे तैनात नीट यूजी परीक्षा के दौरान नेशनल टेस्टिंग एजेंसी और जिला प्रशासन की ओर से 24 परीक्षार्थियों पर दो वीक्षकों की तनाती की गई थी, जिसमें एक महिला और एक पुरुष वीक्षक थे। जिला प्रशासन एवं को-ऑर्डिनेटर ने बताया कि परीक्षार्थियों की परीक्षा के दौरान एक-एक गतिविधि की जानकारी जहां सीसीटीवी कैमरे से ली जा रही थी। शिक्षक भी एक-एक गतिविधि पर नजर बनाए हुए थे, ताकि कहीं से कदाचार की कोई गुंजाइश न रहें। फोटो 4 मई भभुआ- 6 कैप्शन- भभुआ शहर के टाउन हाई स्कूल में रविवार को नीट यूजी परीक्षा में शामिल होने से पहले मेटल डिटेक्टर से परीक्षार्थियों की जांच करते जवान व अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।