Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsNatural Healing Affordable and Accessible Treatment for Chronic Diseases

प्राकृतिक चिकित्सा सरल, सस्ती और सुलभ

(पैनल) पहाड़ियां में स्वास्थ्य विभाग का शिविर आयोजितपहाड़ियां में स्वास्थ्य विभाग का शिविर आयोजितपहाड़ियां में स्वास्थ्य विभाग का शिविर आयोजित

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआWed, 5 March 2025 09:01 PM
share Share
Follow Us on
प्राकृतिक चिकित्सा सरल, सस्ती और सुलभ

(पैनल) रामपुर। प्राकृतिक चिकित्सा सरल, सस्ती और सुलभ है। इस चिकित्सा पद्धति से कई असाध्य रोगों का इलाज संभव है। ऐसे रोग का इलाज करना आसान है। यह जानकारी धनबाद से आए वैद्य प्रमोद कुमार डांगा ने सर्वेश्वरी समूह की खजुरा शाख में लगे स्वास्थ्य जांच शिविर में दी। उन्होंने बताया कि इस पद्धति से इलाज के प्रति लोगों को जागरूक कर विश्वास जगाने की आवश्यकता है। ग्रामीणों का फोन नहीं रिसीव कर रहे कर्मी भगवानपुर। प्रखंड के विभिन्न विभागों के कर्मी ग्रामीणों का फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं, जिससे उन्हें परेशानी हो रही है। ग्रामीण राघव कुमार व मंतोष प्रजापति ने बताया कि रोजगार सेवक, आवास सहायक, पंचायत सचिव, कृषि सलाहकार के मोबाइल पर फोन करने पर घंटी होने के बाद भी फोन रिसीव नहीं करने से बात नहीं हो पाती है। ऐसे में उनसे मुलाकात कर विकास योजनाओं का लाभ लेने में परेशानी हो रही है। पहाड़ियां में स्वास्थ्य विभाग का शिविर आयोजित भगवानपुर। प्रखंड के पहाड़ियां में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा एनसीडी कैंप लगाया गया, जिसमें ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लेखपाल पीयूष तिवारी ने बताया कि विभाग द्वारा यह कैंप 31 मार्च तक सभी पंचायत के गांवों में लगाए जाएंगे। इसमें 30 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के बीपी और शुगर के अलावा अन्य रोग की जांच कर मरीजों को दवाएं दी जा रही हैं। फोटो- 05 मार्च भभुआ- 7 कैप्शन- भगवानपुर प्रखंड के पहाड़ियां गांव में बुधवार को आयोजित स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य जांच करते स्वास्थ्य कर्मी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें