Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआNationwide Farmer-Labor Rally Planned on November 26 to Address Key Demands

किसान-मजदूरों के सवाल पर 26 को रैली करेंगे वाम संगठन

बिहार राज्य किसान सभा के जिला कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया गया कि 26 नवंबर को किसान-मजदूरों की चेतावनी रैली आयोजित होगी। यह रैली कृषि क्षेत्र के कॉरपोरेटीकरण के खिलाफ और विभिन्न मांगों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSun, 24 Nov 2024 09:02 PM
share Share

रैली के बाद 18 सूत्री मांग पत्र जिला पदाधिकारी को सौंपा जाएगा बिहार राज्य किसान सभा के जिला कार्यालय में प्रेसवार्ता कर दी जानकारी भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। संयुक्त किसान मोर्चा केंद्रीय ट्रेड यूनियनों व खेत मजदूर संगठनों के संयुक्त आह्वान पर 26 नवंबर को देशव्यापी किसान-मजदूरों की चेतावनी रैली निकाली जाएगी। इसमें कई मजदूर व किसान संगठन भाग लेंगे। इसकी जानकारी रविवार को बिहार राज्य किसान सभा के जिला कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में दी गई। प्रेसवार्ता में अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा की राज्य कमेटी सदस्य हाशिम खान, अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा की राज्य कमेटी सदस्य रामचंद्र सिंह, बिहार राज्य किसान सभा की जिला कमेटी सदस्य डॉ. हरिनारायण पांडेय, अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला सचिव बब्बन सिंह, बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष भीम सिंह ने भाग लिया । प्रेस वार्ता में रामचंद्र सिंह ने कहा कि यह रैली कृषि क्षेत्र के कॉरपोरेटीकरण के खिलाफ और सभी फसलों की एमएसपी की कानूनी गारंटी, सर्व समावेशी ऋण माफी योजना बनाने, खाद्य सुरक्षा की गारंटी, बिजली क्षेत्र का निजीकरण नहीं करने, प्रीपेड स्मार्ट मीटर नहीं लगाने, भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के प्रावधानों को सख्ती से लागू करने, चार श्रम संहिताओं को समाप्त करने जैसे न्यायपूर्ण मांगों के लिए यह रैली आयोजित की जा रही है। रैली के बाद 18 सूत्री मांग पत्र जिला पदाधिकारी को सौंपा जाएगा। फोटो परिचय 24-भभुआ-9-शहर के पटेल चौक स्थित जिला कार्यालय में प्रेसवार्ता करते पदाधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें