वालीबॉल प्रतियोगिता में टोड़ी प्लस टू विद्यालय बना विजेता (युवा पेज)
भगवानपुर में कौमी एकता सप्ताह के तहत नेहरू युवा केंद्र द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें कबड्डी, जंप दौड़, और फॉग प्रतियोगिता शामिल थीं। जिला युवा अधिकारी सुशील करोलिया की अध्यक्षता में...
कबड्डी का मैच, जंप दौड़, फॉग व अन्य प्रतियोगिता आयोजित की गई कौमी एकता सप्ताह के तह एनवाइके ने आयोजित कराई प्रतियोगिता भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के टोड़ी स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को नेहरू युवा केंद्र द्वारा कौमी एकता सप्ताह तहत खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी सुशील करोलिया ने की। मुख्य अतिथि अंचलाधिकारी श्रेया कुमारी व विशिष्ट अतिथि प्रधानाध्यापिका शांभवी सुभा, स्वास्थ्य विभाग के पूर्व पर्यवेक्षक त्रियोगी नारायण सिंह आदि थे। वालीबॉल प्रतियोगिता उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय टोड़ी व टोड़ी गांव के बीच हुआ, जिसमें भगवानपुर के कप्तान बसारत अंसारी की टीम विजेता और टोड़ी गांव के कप्तान मोहम्मद जब्बार अली की टीम उप-विजेता रही। टोड़ी विद्यालय क़े छात्र-छात्राओं कबड्डी मैच हुआ, जिसमें अंडर-17 बालक विजेता और अंडर -14 बालक उप-विजेता रहा। बालिका में अंडर-14 विजेता व अंडर-17 उप-विजेता रहीं। पहली, दूसरी व तीसरी कक्षा के छात्र-छात्राओं की फॉग, जम्प दौड़ हुई, जिसमें सभी प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल, प्रमाण पत्र व शील्ड दिया गया। मुख्य निर्णायक विद्यालय के शारीरिक शिक्षक उमेश प्रसाद, स्कोरर प्रीतम कुमार, मो. हामिद राइन थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।