राष्ट्रीय लोक अदालत को ले सचिव ने की पुलिस अफसरों संग बैठक
आगामी आठ मार्च को भभुआ व मोहनियां कोर्ट में लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत जारी किए गए नोटिस को पक्षकारों के पास भिजवाने का पुलिस को दिया निर्देश

आगामी आठ मार्च को भभुआ व मोहनियां कोर्ट में लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत जारी किए गए नोटिस को पक्षकारों के पास भिजवाने का पुलिस को दिया निर्देश (पेज चार) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आगामी आठ मार्च को आयोजित होनेवाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को जिले के सभी थाना के विधि पदाधिकारी व थानाध्यक्षों के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुमन सौरभ ने बैठक की। बैठक में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वह लोग राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए निर्गत नोटिस को ससमय पक्षकार को तामिला कराकर उनके कार्यालय को प्रतिवेदन सौंपेंगे। उन्होंने बताया कि वैसे वाद जिसमें पक्षकारगण द्वारा मामले को सुलह करने की रुचि दिखाई गई है, उसमें अंतिम प्रतिवेदन राष्ट्रीय लोक अदालत के पूर्व भेजा जाना सुनिश्चित करेंगे। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आगामी 8 मार्च 2025 को व्यवहार न्यायालय भभुआ एवं अनुमंडलीय न्यायालय मोहनियां में किया जाएगा। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के सुलहनीय मामलों का निष्पादन किया जाएगा। मुकदमा पूर्व सुलहनीय आपराधिक वाद, बैंक ऋण, वसूली वाद, मोटर दुर्घटना वाद, श्रम वाद, बीएसएनएल टेलीफोन से संबंधित आदि वाद का निपटारा किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने कहा कि इच्छुक पक्षकार अपने मामले का निष्पादन कराने के लिए प्राधिकार के कार्यालय या संबंधित विभाग व बैंक में संपर्क कर सकते हैं। फोटो- 21 फरवरी भभुआ-11 कैप्शन- व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित लोक अदालत भवन में शुक्रवार को पुलिस अफसरों के साथ बैठक करते सचिव व अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।