Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsMunicipal Council Meeting on March 8 to Discuss 2 5 Billion Budget for 2025-26

होली बाद नगर परिषद का वार्षिक बजट होगा सदन में पेश

भभुआ नगर परिषद की सामान्य बैठक 8 मार्च को होगी, जिसमें 2025-26 के लिए 2.5 अरब का बजट पेश किया जाएगा। शहरवासियों को जलजमाव, कचरा, स्ट्रीट लाइट और चिल्ड्रेन पार्क जैसी समस्याओं का समाधान करने की उम्मीद...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआWed, 5 March 2025 09:00 PM
share Share
Follow Us on
होली बाद नगर परिषद का वार्षिक बजट होगा सदन में पेश

विशेष बैठक से पहले आठ मार्च को नगर परिषद बोर्ड की होगी सामान्य बैठक वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए करीब ढाई अरब का बजट किया जा रहा तैयार (पेज चार की फ्लायर खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। नगर परिषद का वार्षिक बजट 2025-26 होली के बाद सदन में पेश किया जा सकता है। लेकिन, बजट की विशेष बैठक के पहले आठ मार्च को नगर परिषद बोर्ड की सामान्य बैठक होगी, जिसमें शहर के विकास के लिए पार्षद से प्रस्ताव लिया जा सकता है। हालांकि इस बैठक से शहर के विभिन्न वर्ग के लोगों की उम्मीद बंधी है। शहरवासियों के लिए सबसे बड़ी समस्या जलजमाव व कचरा डंप करने को लेकर है। वैसे तो पेयजल, गलियों में स्ट्रीट लाइट, गली-नाली निर्माण, प्याऊं का प्रबंध, सार्वजनिक व पिंक शौचालय की भी समस्या है। नगर परिषद क्षेत्र में चिल्ड्रेन पार्क नहीं है। अब राजेंद्र सरोवर भी नगर परिषद के पास नहीं रहा। इस तालाब की देखरेख की जिम्मेदारी मत्स्य विभाग की हो गई है। दिहाड़ी मजदूर जहां शेड की मांग कर रहे हैं, वहीं मछुआरा मछली मंडी और सब्जी विक्रेताओं को थोक मंडी चाहिए। शहरवासियों को उम्मीद है कि बजट में ड्रोन स्क्रीनिंग सिस्टम, सिवेज ट्रीटमेंट प्लांट, पिंक टॉयलेट, चिल्ड्रेन पार्क निर्माण, विवाह मंडप, एंबुलेंस व शव वाहन क्रय करने, तालाबों के चारों ओर सीढ़ी का निर्माण कराने, साइनटिफिक स्लाटर हाउस स्थापित करने, तालाबों के सौंदर्यीकरण के साथ फाउंटेन अधिष्ठापन, नौकायान आदि प्रावधान रहेगा। नगर परिषद के मुख्य पार्षद बताते हैं कि इस वर्ष अब तक की सबसे बड़ी राशि का बजट होगा। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 2.50 अरब से भी ज्यादा का बजट तैयार किया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में 1046977900 और 2024-25 में 2334092200 रुपए का बजट पेश हुआ था। लेकिन, नगर विकास एवं आवास विभाग से विकास मद में पूरी राशि नहीं मिल सकी। शहर में तीन बड़े नालों के निर्माण की स्वकृति के बाद भी राशि नहीं भेजी गई। शहर के जगदीश सिंह व राजेश कुमार बताते हैं कि नगर परिषद बजट पास करती है, पर पैसों का इंतजाम करने में पिछड़ जाती है। बजट में हो सकता है इसका प्रावधान आगामी वार्षिक बजट में मल्टीलेवल कार पार्किंग सह मार्केट कॉम्प्लेक्स, टाउन हॉल, प्रशासनिक भवन निर्माण, पौधरोपण, सोख्ता निर्माण का प्रावधान लाया जा सकता है। साथ ही चतुर्थ वर्गीय कर्मियों को आकस्मिक दुर्घटना के बाद सहायता राशि देने के लिए भी बजट में प्रावधान किया जा सकता है। साइंटिफिक लैंडफिल साइट, तालाब किनारे टूरिज्म प्वाइंट बनाने पर काम करने का प्रावधान लाया जा सकता है। पुरानी योजनाएं भी हो सकती हैं शामिल पिछले वर्ष बजट में जिन योजनाओं को पास किया गया था और पूरी नहीं सकी इस बार के बजट में उसे शामिल किया जा सकता है। मसलन पिंक टॉयलेट, चिल्ड्रेन पार्क, एंबुलेंस व शव वाहन क्रय करने, विवाह मंडप बनाने, पोखरा के जीर्णोंद्धार, सीवरेज, घाट निर्माण, नई लाइट लगाने, सामुदायिक भवन, बस स्टैंड, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने आदि। फोटो- 05 मार्च भभुआ- 5 कैप्शन- नगर परिषद कार्यालय में बुधवार को कामकाज करते कर्मी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें