वाहनों से टैक्स वसूली करनेवाले संवेदक की बंदोबस्ती रद्द (पेज तीन)
नगर परिषद ने विशेष बैठक में संवेदक की बंदोबस्ती रद्द करने और उसका बकाया पैसा वापस करने का निर्णय लिया। टैक्स वसूली का कार्य अब नगर परिषद स्वयं करेगी। संवेदक पर गलत तरीके से टैक्स वसूली करने का आरोप...
नप की विशेष बैठक में बोर्ड ने लिया संवेदक का बकाया वापस करने का निर्णय संवेदक के आवेदन पर बैठक में विचार करने के बाद रद्द की गई बंदोबस्ती भभुआ, एक प्रतिनिधि। नगर परिषद की विशेष बैठक बुधवार को मुख्य पार्षद विकास तिवारी बबलु की अध्यक्षता व कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय की अध्यक्षता में सभा कक्ष में हुई, जिसमें वाहनों से टैक्स वसूली करनेवाले संवेदक की बंदोबस्ती रद्द करने का निर्णय लिया गया। बैठक में यह भी तय हुआ कि हिसाब करके संवेदक का बकाया पैसा वापस कर दिया जाए। अब टैक्स वसूली का काम नगर परिषद द्वारा खुद किया जाएगा। बैठक के बाद इसकी जानकारी कार्यपालक पदाधिकारी ने दी और बताया कि संवेदक ने आवेदन देकर टैक्स वसूली करने से इंकार किया गया है। नगर परिषद ने उसे 11 माह के लिए बंदोबस्ती की थी। उसके द्वारा ऑटो, ई-रिक्शा, शहर में आनेवाले वाहनों से टैक्स की वसूली की जाती थी। फिलहाल अब यह काम खुद नगर परिषद करेगी। बाद में इसकी बंदोबस्ती नियमानुकूल की जाएगी। बताया गया है कि संवेदक के लोगों पर गलत तरीके से टैक्स वसूली करने का आरोप लगा था। इस मामले में कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था। बाद में वह जेल भी भेजे गए थे। उनपर डंडे के बल पर टैक्स वसूली करने का आरोप लगा था। बैठक में अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई। बैठक में उप मुख्य पार्षद रविता पटेल सहित पार्षदों ने भी भाग लिया। फोटो- 11 दिसंबर भभुआ- 9 कैप्शन- नगर परिषद की बुधवार को हुई बैठक में भाग लेते मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद, पार्षद, अधिकारी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।