Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआMobile Veterinary Van Launched for Livestock and Fish Care in Bhagwanpur

मछली व पशुपालकों को जागरूक कर रहे पुश चिकित्सक (पेज चार)

सरकार ने भगवानपुर प्रखंड में मोबाइल पशु चिकित्सालय वैन की शुरुआत की है। यह वैन मवेशियों और मछलियों की देखरेख, बीमारी और उपचार के उपायों की जानकारी प्रदान कर रही है। 20 दिनों से यह वैन नौ पंचायतों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआFri, 22 Nov 2024 08:27 PM
share Share

मवेशियों व मछलियों की देखरेख, बीमारी, उपाय की दे रहे हैं जानकारी इस वैन को अभी दवा मुहैया नहीं कराई गई, मिलने पर करेंगे उपचार भगवानपुर, एक संवाददाता। सरकार ने भगवानपुर प्रखंड में मोबाइल पशु चिकित्सालय वैन उपलब्ध कराई है। इस वैन में एक चिकित्सक व एक समन्वयक हैं। इनकी टीम गांवों में भ्रमण कर पशुपालकों व मत्स्यपालकों को मवेशियों व मछलियों की देखरेख करने, बीमारियों के लक्षण, इससे बचाव के उपाय आदि की जानकारी देकर जागरूक कर रहे हैं। प्रखंड की नौ पंचायतों में यह वैन 20 दिनों से भ्रमण कर रही है। इसकी जानकारी पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इस टीम को अभी दवाएं नहीं मिली हैं, जब दवा मिल जाएगी, तब टीम के चिकित्सक बीमार मवेशियों का उपचार भी करेंगे। किसान व मत्स्यपालक घर बैठे ही टोल फ्री नंबर 1962 पर फोन कर उपचार की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। मुफ्त दवाएं दी जाएंगी। भगवानपुर प्रखंड को मोबाइल यूनिट वैन अलॉट की गई है। इस पूरी व्यवस्था को कॉल सेंटर के माध्यम से संचालित किया जाएगा। कॉल करने पर पशु चिकित्सक किसानों के घर पहुंचकर बीमार पशुओं का इलाज करेंगे। इस सुविधा से पशुपालकों को काफी मदद मिलेगी। उनका समय बचेगा और उनके पशुओं का इलाज समय पर संभव हो सकेगा। मोबाइल पशु चिकित्सा वैन में तीन सदस्यीय टीम तैनात की गई है, जिसमें एक अनुभवी पशु चिकित्सक, एक समन्वयक और एक वैन चालक शामिल हैं। उम्मीद की जा रही है कि वैन में माइनर सर्जरी, फ्रैक्चर, छोटे पशुओं की सर्जरी की सुविधा प्रदान की जाएगी। वैन जीपीएस सुविधा से लैस है। इसमें कृत्रिम गर्भाधान की सुविधा भी उपलब्ध है। फोटो- 21 नवंबर भभुआ- 11 कैप्शन- भगवानपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को खड़ी मोबाइल चिकित्सालय वैन। (फोटो सिंगल कॉलम)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें