Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsMeeting to Curb Illegal Liquor Smuggling in Bihar and UP Borders

कैमूर व यूपी के चार जिलों के अफसर रोकेंगे शराब की तस्करी

कैमूर के कलेक्ट्रेट में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में यूपी के गाजीपुर, चंदौली और सोनभद्र के डीएम-एसपी शामिल हुए। अधिकारियों ने सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी बढ़ाने और...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSun, 29 Dec 2024 08:46 PM
share Share
Follow Us on

कैमूर के कलेक्ट्रेट में यूपी के गाजीपुर, चन्दौली व सोनभद्र डीएम-एसपी के साथ बैठक में लिया गया निर्णय यूपी-बिहार को जोड़ने वाली सड़क, पगडंडी एवं विभिन्न मार्गों पर तैनात रहेगी उत्तर प्रदेश व कैमूर जिले की पुलिस भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। नव वर्ष पर शराबबंदी को पूर्ण रूप से सफल बनाने एवं शराब की खेप पर रोक लगाने के लिए रविवार को कैमूर के कलेक्ट्रेट में जिले से सटे उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई। बैठक में कैमूर के अलावा गाजीपुर, चंदौली व सोनभद्र के डीएम-एसपी भाग लिए। बैठक के दौरान कैमूर की सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों को जोड़ने वाली सड़क, पगडंडी, नदी व नाला आदि विभिन्न मार्गों पर चौकस पहरा लगाने पर सहमति बनी। बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि उत्पाद विभाग की व्यापक चौकसी के बावजूद तस्कर छोटे-मोटे रास्तों से जिले में प्रवेश कर जाते हैं। डीएम सावन कुमार ने पड़ोसी राज्य के सीमावर्ती जिलों के डीएम व एसपी से अनुरोध किया कि नववर्ष पर नशीले पदार्थों की खेप पहुंचाया जा सकता है। डीएम ने बिहार सरकार के शराबबंदी कानून के प्रभावी रूप से कार्यान्वयन में बैठक में उपस्थित उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के डीएम व एसपी से सहयोग मांगा। उन्होंने नशीले पदार्थों के खेप को पूर्ण रूप से रोकने तथा प्रभावी नियंत्रण हेतु सीमावर्ती जिलों के पुलिस के साथ बेहतर समन्वय तथा तालमेल बनाकर कार्य करने का अनुरोध किया। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार सरकार के सचिव मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के निर्देश के आलोक में नववर्ष के आगमन के पूर्व तस्करों द्वारा अवैध शराब एवं नशीले पदार्थों की तस्करी बिहार राज्य में किए जाने की संभावना के दृष्टिगत यह बैठक आयोजित की गई। फोटो-29 दिसम्बर भभुआ-01 कैप्शन-कैमूर के कलेक्ट्रेट में रविवार को गाजीपुर, चन्दौली व सोनभद्र के डीएम-एसपी के साथ बैठक करते कैमूर के डीएम सावन कुमार व एसपी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें