Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsMassive Turnout at Mundeshwari Temple During Mahashivratri with Adequate Arrangements

चतुर्मुख महामंडलेश्वर महादेव की 80 हजार भक्तों ने की पूजा

महाशिवरात्रि पर मां मुंडेश्वरी मंदिर में 80 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। गुप्ताधाम और महाकुंभ से लौटे भक्त भी पहुंचे। जिला प्रशासन और धार्मिक न्यास समिति ने श्रद्धालुओं के लिए पेयजल,...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआWed, 26 Feb 2025 09:26 PM
share Share
Follow Us on
चतुर्मुख महामंडलेश्वर महादेव की 80 हजार भक्तों ने की पूजा

गुप्ताधाम व महाकुंभ से लौटनेवाले श्रद्धालु भी पहुंचे मुंडेश्वरी धाम में पेयजल, स्वच्छता, पार्किंग, स्वास्थ्य जांच, सुरक्षा का किया था प्रबंध (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। महाशिवरात्रि पर्व पर बुधवार को मां मुंडेश्वरी मंदिर के गर्भगृह में स्थित चतुर्मुख महामंडलेश्वर महादेव का रूद्राभिषेक, जलाभिषेक व पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। मां मुंडेश्वरी न्यास समिति के सचिव अशोक कुमार सिंह ने दावा किया कि 80 हजार से भी अधिक श्रद्धालुओं ने मंदिर में मां मुंडेश्वरी, चतुर्मुख महामंडलेश्वर महादेव व श्रीगणेश की पूजा-अर्चना की। पूजा-अर्चना करनेवाले भक्तों की लंबी कतार लगी थी। पूछने पर उन्होंने बताया कि गुप्ताधाम व महाकुंभ से लौटनेवाले श्रद्धालु भी यहां दर्शन-पूजन करने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि बाबा के दरबार में यूपी, बिहार, झारखंड आदि राज्यों के विभिन्न जिलों के श्रद्धालु माथा टेकने आए थे। गुप्ताधाम में जलाभिषेक व महाकुंभ से स्नान कर लौटने वाले भक्त काफी संख्या थी। जिला प्रशासन व मां मुंडेश्वरी धार्मिक न्यास समिति की ओर से श्रद्धालुओं के लिए सुविधाए मुहैया कराई गई थी। सुरक्षा व विधि-व्यवस्था में प्रशासनिक व पुलिस अफसरों की टीम के अलावा पुलिस जवान व समिति के वोलेंटियर तैनात थे। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को कतारवद्ध कर बारी-बारी से दर्शन कराने के लिए महिला-पुरुष पुलिस, निजी गार्ड, न्यास समिति के प्रबंधक संदीप कुमार, अकाउंटेंट गोपाल कृष्ण के अलावा समिति के वोलेंटियर आदि की तैनाती की गई थी। वह खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे थे। मंदिर में प्रधान पुजारी उमेश प्रसाद मिश्र, सहायक पुजारी बिहारी उपाध्याय, उपेंद्र तिवारी, राधेश्याम झा आदि दर्शन-पूजन करा रहे थे। यह सुविधाएं कराई जाएंगी उपलब्ध मुंडेश्वरी धाम परिसर में एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीम, सीढ़ी व सड़क मार्ग पर प्रकाश, पेयजल, अस्थाई व स्थाई शौचालय, वाहन पार्किंग, विश्राम स्थल, चेकपोस्ट, नियंत्रण कक्ष आदि का प्रबंध किया गया था। तांडुल प्रसाद, सामान्य प्रसाद, फूल, माला, चुनरी, नारियल आदि की दुकानें सजेंगी, जहां श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी। शाकाहारी भोजन व नाश्ता की दुकानें लगी थीं। वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई थी। फोटो- 26 फरवरी भभुआ- 3 कैप्शन- भगवानपुर की पंवरा पहाड़ी पर स्थित इसी मुंडेश्वरी मंदिर में महाशिवरात्रि के दिन चतुर्मुख महामंडलेश्वर महादेव का दर्शन करने के लिए कतार में खड़े श्रद्धालु। फोटो- 26 फरवरी भभुआ- 4 कैप्शन- भगवानपुर की पंवरा पहाड़ी पर स्थित इसी मुंडेश्वरी मंदिर में महाशिवरात्रि के दिन चतुर्मुख महामंडलेश्वर महादेव का दर्शन करने के लिए गेटर पर लगी श्रद्धालुओं की भीड़।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें