प्रबंधक ने स्टेशनों पर संसाधनों का किया निरीक्षण (पेज तीन)
स्टेशनों पर विभिन्न सुविधाएं मुहैया कराने का दिया निर्देश, कहा, यात्रियों को किसी तरह की नहीं होनी चाहिए...
स्टेशनों पर विभिन्न सुविधाएं मुहैया कराने का दिया निर्देश
कहा, यात्रियों को किसी तरह की नहीं होनी चाहिए कठिनाई
भभुआ। हिंदुस्तान संवाददाता
मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय ने गुरुवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू) से फेसर तक तथा सोननगर से जपला तक विंडो ट्रेलिंग के माध्यम से स्टेशन, ट्रैक व छोटे-बड़े पुलों आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक प्रबंधक ने कैमूर जिले के भभुआ रोड स्टेशन सहित रोहतास व औरंगाबाद के अनुग्रह नारायण रोड, फेसर, अंकोरहा, जपला, नबीनगर आदि स्टेशनों पर सुविधाओं का निरीक्षण किया।
ट्रेनों के परिचालन में और सुगमता लाने के लिए कुदरा स्टेशन पर डाउन लूप में तथा अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर अप लूप में ट्रेन परिचालन की अधिकतम गति सीमा 15 किमी प्रति घंटा से बढ़ाकर 30 किमी प्रति घंटा किए जाने के लिए संपन्न उन्नयन कार्य का उक्त लूप लाइनों में परिचालनिक का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सभी स्टेशनों पर विभिन्न यात्री सुविधाओं सहित वहां साफ-सफाई व रखरखाव आदि का जायजा लिया गया।
मंडल रेल प्रबंधक द्वारा निरीक्षण के दौरान वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक रूपेश कुमार, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक सुधांशु रंजन, वरीय मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता बीके यादव, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्र, वरीय मंडल अभियंता(समन्वय) एचसी यादव, वरीय मंडल अभियंता सुनील कुमार, वरीय मंडल विद्युत अभियंताव परिचालन इंदुप्रकाश उपस्थित रहे।
एसपी ने करमचट थाने की किया औचक निरीक्षण
रामपुर। एसपी राकेश कुमार ने गुरुवार को करमचट थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान करमचट थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह से विभागीय कई बिंदुओं पर पूछजांच करते हुए लंबित कांडों का निष्पादन करने का निर्देश दिया। थाना क्षेत्र में गश्ती तेज करने, हर हाल में शराबबंदी कानून का पालन करते हुए रोक लगाने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान डीएसपी सुनिता कुमारी, इंसपेक्टर धर्मेन्द्र कुमार सिंह के साथ कई थाने के पुलिस अधिकारी रहे।
नौ कोरोना वारियर्स को लगा पहला टीका
रामपुर। स्थानीय पीएचसी में गुरुवार को 9 कोरोना वारियर्स को कोविड 19 का टीका लगाया गया। इस बात की जानकारी पीएचसी प्रभारी डॉ. प्रमोद कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इस वारियर्स में कृषि व आरटीपीएस के कर्मी शामिल रहे।
कैमूर पुलिस ने आयोजित की यातायात नियमों पर कार्यशाला
पुलिस सप्ताह के चौथे दिन पुलिस ने शहर में यातायात पर दी जानकारी
पुलिस सप्ताह के दौरान पुलिस द्वारा 26 फरवरी को होगा पौधरोपण कार्यक्रम
भभुआ। हिन्दुास्तान प्रतिनिधि
पुलिस सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को कैमूर पुलिस ने शहर के नगर थाना परिसर स्थित यातायात थाना में गुरुवार को यातायात नियमों को लेकर कार्यशाला आयोजित की। कार्यशाला में अंचल पुलिस निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष रामानन्द मण्डल, यातायात प्रभारी अशोक कुमार व परिवहन परिचारी ने लोगों को यातायात नियमों, सड़क सुरक्षा के उपायो के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि 22 से शुरू कार्यक्रम 27 फरवरी तक चलेगा।
उन्होंने बताया कि जागरुकता रैली, गोद लिए गांव का भ्रमण, बाल विवाह, दहेज प्रथा, पुलिस पब्लिक रिलेशन एवं कोविड- 19 के संक्रमण से रोकथाम की जानकारी, ट्रैफिक जागरुकता विषय पर कार्यशाला व प्रतियोगिता आयोजित कर दी गई है। अब शुक्रवार को पौधरोपण व 27 फरवरी को उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी, कर्मी एवं पुलिस सहयोगी नागरिकों को सम्मान्नित करने व 10000 मीटर की क्रांस कन्ट्री एवं फुटबॉल मैच होगा।
फोटो परिचय
25-भभुआ-16- नगर थाना परिसर स्थित यातायात कार्यालय में गुरुवार को आमजनों को यातायात नियमों की जानकारी देते पुलिस अफसर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।