Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsMajor Issues in Bhabua Waterlogged Pit Disrupts Traffic Near Khadi Bhandar

आधा निर्माण कर छोड़ दी गई खादी भंडार की गली, बह रहा है पानी

भभुआ के वार्ड 12 में खादी भंडार के पास एक अधूरी गली में गड्ढा बन गया है, जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है। टूटी पाइप से जमा पानी गंदगी फैला रहा है, जिससे स्वास्थ्य पर असर पड़ने की आशंका...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआWed, 26 Feb 2025 09:27 PM
share Share
Follow Us on
आधा निर्माण कर छोड़ दी गई खादी भंडार की गली, बह रहा है पानी

जहां गली का बंद किया निर्माण वहां बन गया गड्ढा, टूटी पाइप का जमा हो रहा पानी बीच गली में गड्ढा होने से खादी भंडार व सुखपाल कटरा जाने में लोगों को परेशानी (बोले भभुआ) भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहर की हृदयस्थली के रूप में चर्चित एकता चौक से उत्तर-पश्चिम का इलाका वार्ड 12 का है। इस वार्ड में कई समस्याएं हैं। यह वार्ड शहर के मध्य में बसा है। यहां की मुख्य गली खादी भंडार के बगल से निकलकर सुखपाल कटरा की ओर जाती है। इस गली से वार्ड 12 ही नहीं, पूरे शहर के लोगों का आना-जाना रहता है। जब एकता चौक के पास धरना-प्रदर्शन, रोड जाम व बंदी की घोषणा के दौरान सड़क जाम होती है, तब अन्य लोग भी इस गली का उपयोग कर विभिन्न पथों की राह तय करते हैं। इतनी महत्वपूर्ण गली की स्थिति यह है कि इसका निर्माण खादी भंडार से लेकर लगभग 300 गज दुबे जी के घर तक करके छोड़ दिया गया है। यह गली आगे में सुखपाल कटरा की ओर जाती है, जो ढाल में हो गई है और नई बनी गली की उंचाई बढ़ गई है। ऐसे में वाहनों के आने-जाने या फिर गली के उंचा-नीचा होने की वजह से वहां गड्ढा बन गया है। इस गड्ढे में नल-जल योजना की टूटी पाइप का पानी हो रहा है। इससे राहगीरों व चालकों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है। गड्ढों में जमा गंदा पानी पानी की छिद्र से होकर लोगों के घरों तक जाता है। इस दूषित पानी को पीने से तबीयत खराब होने की आशंका बनी रहती है। मोहल्ले के घनश्याम कुमार, आशीष दुबे, अतुल कुमार, निर्मल सिंह, विनोद सेठ, नरेंद्र मिश्रा, राम सिंह, भगवान ठाकुर, सुरेश साह, रामाश्रय दुबे आदि ने बताया कि गली मध्य में टूटी पाइप से बाइक या चारपहिया वाहन तो किसी तरह पार हो जाते हैं, लेकिन ई-रिक्शा या ऑटो नहीं पार हो रहे हैं। गली निर्माण के समय संवेदक से यह बात कही गई थी कि अगर इसका निर्माण यही तक कराने से सुखपाल कटरा की ओर से आने-जानेवाले लोगों को परेशानी होगी। इसको लेकर जनप्रतिनिधि एवं नगर परिषद के अधिकारियों से भी बात की गई। लेकिन, कुछ नहीं हो सका। बदहाल गली से गुजरना मुश्किल इस बदहाल गली से गुजरना काफी मुश्किल हो गया है। नाला के टूटे होने और नल-जल योजना की पाइप लीक होने से रास्ते में पानी बह रहा है, जिससे राहगीरों को आने-जाने व चालकों को वाहन लेकर जाने में काफी दिक्कत हो रही है। मोहल्ले के लोगों का कहना था कि यह ऐसी गली है। यह ऐसी गजी है, जिसका उपयोग न सिर्फ वार्ड के लोग करते हैं, बल्कि शहर की आधी आबादी के लिए काफी उपयोगी है। इसके बावजूद अधूरी गली का निर्माण पूरा नहीं कराया जा रहा है। फोटो- 26 फरवरी भभुआ- 1 कैप्शन- शहर के खादी भंडार की इसी बदहाल गली से सुखपाल कटरा गली में आते-जाते हैं लोग। लोगों की बात 1. नगर परिषद द्वारा आधी गली का निर्माण कराकर छोड़ दिया गया है। जबकि इस गली से आने-जाने वालों को राहगीरों व चालकों को काफी दिक्कत हो रही है। स्कूल जाने में बच्चों को परेशानी होती है। कमलेश सिंह, भभुआ 2. अधूरी गली का निर्माण पूरा कराने को लेकर संवेदक, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं नगर परिषद के अधिकारियों से बात की गई थी। उनकी ओर से आश्वासन मिला था। लेकिन, निर्माण कार्य नहीं कराया गया। मुकेश दुबे, भभुआ 3. खादी भंडार की गली शहर के लिए काफी उपयोगी है। इस गली का उपयोग शहर की लगभग आधी आबादी करती है। फिर भी सुखपाल गली तक निर्माण नहीं कराया जा सका। इसपर नप का ध्यान नहीं है। श्रीकांत पांडेय, भभुआ 4. गली में गड्ढे होने से छोटे वाहन ई रिक्शा टेंपो नहीं आ-जा रहे हैं। इस वजह से हमलों को बाजार से सामान लाने और ले जाने में काफी दिक्कत हो रही है। मरीज को बाइक पर बैठाकर ले जाना पड़ता है। संतोष मिश्रा, भभुआ 5. नाला का पानी गली में जमा होने से काफी दुर्गंध आ रही है। बगल में स्कूल है। छोटे बच्चे यहां पढ़ने के लिए आते हैं। आने-जाने के दौरान कई बच्चे यहां गिर जाते हैं, जिससे उन्हें चोट लग जाती है। जितेंद्र कुमार, भभुआ 6. मोहल्ले के लोगों द्वारा नगर परिषद कार्यालय में कई बार अधूरी नाली की शिकायत की गई। नगर परिषद के अधिकारियों ने बनाने का आश्वासन भी दिया। लेकिन, अभी तक निर्माण कार्य नहीं कराया गया। ऋतिक जायसवाल, भभुआ 7. यह वार्ड एकता चौक के नजदीक होने की वजह से अक्सर कचहरी एवं कलेक्ट्रेट पथ हमेशा जाम रहता है। जाम के कारण लोग इसी गली से होकर गंतव्य स्थानों की ओर जाते हैं। लेकिन, गली बदहाल है। त्रिभुवन जायसवाल, भभुआ 8. चारपहिया एवं दोपहिया वाहन जब यहां से गुजरते हैं तब गड्ढे में भरा गंदा पानी गाड़ियों के चक्का के दबाव से राहगीरों के कपड़ों पर पड़ता है। इससे चालकों व राहगीरों के बीच विवाद हो जाता है। नीतीश कुमार, भभुआ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें