सोलह लाख के गांजा संग महिला-पुरुष तस्कर गिरफ्तार (पेज तीन)
फरार मुख्य तस्कर की गिरफ्तारी के लिए कैमूर पुलिस कर रही है छापेमारी एसडीपीओ ने नगर थाना में आयोजित पीसी में गांजा तस्करी का किया खुलासा
फरार मुख्य तस्कर की गिरफ्तारी के लिए कैमूर पुलिस कर रही है छापेमारी एसडीपीओ ने नगर थाना में आयोजित पीसी में गांजा तस्करी का किया खुलासा भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाने की पुलिस ने शहर के वार्ड तीन में शनिवार को छापेमारी कर 16 लाख रुपए के गांजा के साथ एक महिला सहित दो तस्करों गिरफ्तार किया है। जबकि मुख्य गांजा तस्कर सतीश कुमार गुप्ता वार्ड तीन निवासी फरार हो गया। गिरफ्तार गांजा तस्करों में वार्ड तीन निवासी कृष्णा गुप्ता व चांद थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर निवासी पूर्णमासी साह की पत्नी यशोदा देवी शामिल हैं। गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने एक ब्लू रंग की ब्रेजा कार, उसमें रखे पांच बंडल गांजा, घर के विभिन्न कमरों से 17 बंडल गांजा, तराजू, बंटखरा, तराजू स्टैंड, फोन, की पैड बरामद किया है। कुल 22 बंडल गांजा का वजन 82 किलो है, जिसका बाजार मूल्य करीब 16.40 लाख रुपया है। एसडीपीओ शिवशंकर कुमार ने नगर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में गांजा तस्करी का खुलासा किया और बताया कि शनिवार को सूचना मिली कि तस्कर कृष्णा गुप्ता के पुत्र सह मुख्य तस्कर सतीश कुमार के घर में काफी मात्रा में गांजा रखा हुआ है। गांजा को गाड़ी से ले जाकर बेचने के फिराक में है। एसडीपीओ शिव शंकर कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। गठित टीम में दंडाधिकारी सह सहायक प्लानिंग सुरवाइजर अंकित कुमार की उपस्थिति में नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, पुनि अवधेश कुमार, एसआई शांतनु कुमार व पुअनि राम अशीष राम व पुलिस बल तस्कर के घर पहुंची और छापेमारी की। इस दौरान उक्त चीजें बरामद की गई। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार गांजा तस्कर व फरार गांजा तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। कृष्णा के घर से पहले भी मिला था 47 किलोगा गांजा भभुआ। एसडीपीओ शिवशंकर कुमार ने बताया कि वर्ष 2016 में एक सितंबर को भी तस्कर कृष्णा के घर से 47 किलो गांजा बरामद हुआ था। घर में तहखाना बनाकर गांजा छुपाकर रखा गया था। तब उसके घर से नोट गिननेवाली मशीन व तराजू भी बरामद किया गया था। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार गांजा तस्करों से गहनता से पूछताछ की जा रही है कि वह कहां से गांजा लाते हैं। तस्करों का कहना है कि सतीश कुमार गांजा मंगाता है, कहां से मंगाता है इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। हि.प्र. फोटो- 23 नवंबर भभुआ- 9 कैप्शन- नगर थाना में शनिवार को प्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ के समक्ष पेश गिरफ्तार तस्कर व बरामद गांजा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।