रैयत अपना कागजात जल्द जमा करें (पैनल)
भगवानपुर में भूमि सर्वेक्षण के लिए कानूनगो पूजा कुमारी ने रैयतों से जमीन के कागजात जमा करने की अपील की है। 14 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत में 250 ऋणधारकों को नोटिस भेजा जाएगा। मतदाता सूची में सुधार...
भगवानपुर। भूमि सर्वे की कानूनगो पूजा कुमारी ने भगवानपुर प्रखंड के रैयतों से उनकी जमीन संबंधी कागजात सर्वेक्षण कार्यालय में जमा करने की बात कही है, ताकि भूमि सर्वे का काम समय पर चालू हो सके। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जो समय बढ़ाया गया है, वह उन रैयतों के लिए है, जिनके पास कागज उपलब्ध नहीं है। लेकिन, ऐसा देखा जा रहा है कि जिन रैयतों के पास कागजात उपलब्ध है, वह भी सुस्त हैं। समझौता के लिए 250 मामलों में भेजेंगे नोटिस भगवानपुर। आगामी 14 दिसंबर को आयोजित होनेवाली राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौता कर मामला निपटाने के लिए 250 ऋणधारकों को नोटिस भेजा जाएगा। पंजाब नेशनल बैंक की भगवानपुर शाखा से विभिन्न गांव के लोग ऋण लेकर समय पर चुकता नहीं कर रहे हैं। शाखा प्रबंधक गौरव कुमार ने बताया कि पीएनबी द्वारा ऋण लेने वालों को लोक अदालत के माध्यम से नोटिस भेजने की तैयारी कर ली गई है। मतदाता सूची सुधार करने के लिए दिया आवेदन भभुआ। रामपुर के चमरियांव गांव के नथुनी तिवारी ने शुक्रवार को डीएम को आवेदन देकर मतदाता सूची में सुधार कराने की गुहार लगाई है। वह बड़कागांव पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हैं। उन्होंने लिखा है कि प्रकाशित मतदाता सूची में एक ही वोटर का नाम दो से तीन जगहों पर नाम दर्ज है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं की अंगुली में स्याही लग जाएगी, तो उनकी पहचान करना आसान होगा। वन विभाग की टीम ने बीमार नीलगाय का किया रेस्क्यू भगवानपुर। प्रखंड के मकरीखोह जंगल के नानीखांड़ मौजा में बीमार एक गर्भवती नीलगाय को ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की तीन सदस्य टीम ने रेस्क्यू कर इलाज कराया। मुंडेश्वरी इको पार्क के फॉरेस्टर प्रिंस कुमार, टोड़ी चेकनाका के फॉरेस्टर मानवी कुमारी, एसबीओ विक्रम कुमार शामिल थे। अधिकारियों ने बताया कि बीमार नीलगाय गर्भवती है। उसके मुंह से खून निकल रहा है। दर्द से पीड़ित है। फोटो 22 नवंबर भभुआ- 13 कैप्शन- भगवानपुर प्रखंड के मकरीखोह जंगल के नानीखांड़मौजा में शुक्रवार को बीमार नीलगाय का उपचार कराती वन विभाग की टीम व मौजूद ग्रामीण।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।