Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsLand Dispute Leads to Brawl in Chainpur Five Injured and Police Investigation Underway

हाटा में हुई मारपीट की घटना में पांच लोग घायल (पेज चार)

मारपीट मामले में दोनों पक्षों ने चैनपुर थाने में दिया है आवेदन मारपीट के आरोपी को भेजा गया जेल

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआThu, 26 Dec 2024 08:37 PM
share Share
Follow Us on

मारपीट मामले में दोनों पक्षों ने चैनपुर थाने में दिया है आवेदन चैनपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट के दौरान पांच लोग घायल हो गए। इस मामले में चैनपुर थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, घायलों में हाटा गंवई का रहने वाला नागेश गोंड, सत्यम कुमार, सोनी दुबे के सरैयां गांव का रहने वाला राजेश गोंड तथा एक महिला रिया देवी शामिल हैं। रिया देवी ने चैनपुर थाने में आवेदन देकर जमीन विवाद के लिए मारपीट का कारण बताते हुए 10 लोगों को नामजद किया है। इसकी जानकारी चैनपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने दी है। उन्होंने कहा है कि दूसरे पक्ष द्वारा भी आवेदन दिया गया है, जिसमें किसी के घायल होने की बात नहीं कही गई है। पुलिस मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई कर रही है। घायलों का इलाज अस्पताल में कराया गया। इस घटना को लेकर पुलिस दोनों पक्षों पर नजर रखी हुई है। मारपीट के आरोपी को भेजा गया जेल भभुआ। नगर थाने की पुलिस ने मारपीट के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपित शहर के वार्ड 7 निवासी विशु तिवारी की मेडिकल जांच सदर अस्पताल कराते हुए न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया दिया। हि.प्र.

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें