Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsLack of Basic Facilities in Bhagwanpur Passengers Face Hardships Due to Poor Infrastructure

भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय चौक पर बुनियादी सुविधाओं का आभाव

बोले भभुआ,बोले भभुआ, भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय चौक पर बुनियादी सुविधाओं का आभाव यात्री शेड में बैठने की व्यवस्था

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSun, 11 May 2025 10:05 PM
share Share
Follow Us on
भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय चौक पर बुनियादी सुविधाओं का आभाव

बोले भभुआ, भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय चौक पर बुनियादी सुविधाओं का आभाव यात्री शेड में बैठने की व्यवस्था नहीं,सड़क पर ठेला लगाने से अतिक्रमण की समस्या सुविधाओ के आभाव में भगवानपुर कार्यालय व बाजार आने वाले लोगो को हो रही परेशानी भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय चौक पर बुनियादी सुविधाओं की कमी से लोगों को परेशानी हो रही है। यात्री शेड की साफ सफाई कर बैठने की उसमें कोई व्यवस्था नहीं है। बंद पड़े चापाकलों की मरम्मत नहीं कराई जा रही है। गर्मी के मौसम में हर साल पेयजल की समस्या उत्पन्न होती है। थाना मार्ग में यात्री वाहन सड़क पर खड़ा रहने से रास्ता जाम रहता है।

सड़क पर अतिक्रमण होने से आवागमन प्रभावित हो रहा है। मां मुंडेश्वरी देवी मंदिर जाने वाले सड़क में एक भी चापाकल नहीं है। इधर, हनुमान जी मंदिर के पास बने यात्री शेड पर दुकानदारों द्वारा अवैध कब्जा कर लिए जाने से कड़ी धूप से बचने के लिए लोग इधर-उधर छांव तलाशते नजर आते हैं। बाजार में महिलाएं खरीदारी करने के लिए आती हैं। लेकिन, सुलभ शौचालय का निर्माण कार्य पूरा नहीं किए जाने से उन्हें परेशानी हो रही है। यहां टंकी भी नहीं लगाई गई है। पानी की व्यवस्था चापाकल से गई है। इस कारण इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है। समाजसेवी अमन कुमार व मुसाफिर राम का कहना है कि यहां की स्थिति को देख ऐसा लगता हैं स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन को जनसमस्याओं से कोई मतलब नहीं रह गया है। मुख्यालय चौक से यात्री वाहनों से भभुआ-अधौरा, मुंडेश्वरी-चेनारी, भगवानपुर-मुंडेश्वरी पथ से आते-जाते हैं। सुबह से शाम तक लोगों की भीड़ लगी रहती है। बैंक, विभिन्न सरकारी दफ्तरों, थाना में लोग अपने काम से आते हैं। बच्चे भी स्कूल से पढ़कर इसी रास्ते से अपने घर जाते हैं। प्यास व धूप लगने पर इन्हें न शेड में जगह मिलती है और न चापाकल से पानी। भगवानपुर प्रखण्ड मुख्यालय में सुविधाओ के आभाव में आमजनो को कई परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। पंचायत भवन के पास अतिक्रमण से यातायात प्रभावित भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत भवन के पास अतिक्रमण बढ़ने से यातायात प्रभावित हो रही है। लोगों का कहना है कि पंचायत भवन के पास प्रतिदिन यात्री वाहन को खड़ा कर यात्री को उतारने और चढ़ाने से अतिक्रमण बढ़ गया है। इससे सड़क पर बड़ी वाहनों के आने पर सड़क पर वाहनों का जाम लग जाता है। जिससे यातायात प्रभावित हो जाता है। ग्रामीण गरीबन राम और रमेश प्रजापति बताया कि पंचायत भवन के पास से भगवानपुर गांव में जाने का मुख्य गली भी होता है। जहां यात्री वाहन को खड़ा रहने से लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत होती है। ग्रामीणों का कहना है कि इस स्थान पर जमुना बाबा का प्रतिमा स्थल होने के कारण सड़क की चौड़ाई कम हो गई है। जिससे यहां अतिक्रमण की समस्या और भी जटिल हो जाता है। फोटो परिचय 11-भभुआ-01-भगवानपुर मुख्यालय स्थित पंचायत भवन के सामने सड़क पर खड़ी वाहने बोले भभुआ भगवानपुर सड़क बाजार में शौचालय की सुविधा नहीं होने से परेशानी भगवानपुर कार्यालय व बाजार आने वाले लोगो को शौचालय की कमी से हो रही परेशानी सबसे ज्यादा भगवानपुर कार्यालय व बाजार आने वाली महिाओ को शौचालय कमी खल रही हैं भगवानपुर , एक संवाददाता। भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय के सड़क बाजार में शौचालय की सुविधा नहीं होने से परेशानी हो रही है। बताया जाता है कि रूबन मिशन योजना के तहत बनाए गया शौचालय अधूरा पड़ा है। लाखों रुपए खर्च कर बनाया गया सार्वजनिक शौचालय आज अनुपयोगी हो गया है । आसपास के दुकानदारों ने बताया कि जिस समय यह सार्वजनिक शौचालय बन रहा था, उस समय आसपास के दुकानदारों तथा राहगीरों के बीच काफी खुशी हुई कि शौचालय बन जाने से प्रखंड के विभिन्न गांव से आने वाले लोगों को सार्वजनिक शौचालय की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। लेकिन शौचालय बनने के मात्र छह महीने बाद शौचालय का उपयोग होना बंद हो गया। क्योंकि शौचालय की स्वच्छता के लिए स्थानीय स्तर पर कोई सफाई की व्यवस्था नहीं होने से शौचालय में इतना गंदगी का भंडार भर गया कि लोग बाथरूम करने भी नहीं जा रहे है। ग्रामीणों द्वारा बताया जाता है कि चतुर्भुज नाथ मंदिर से लेकर थाना चौक तक एक शौचालय नहीं है। सार्वजनिक शौचालय नहीं बनने से प्रखंड के विभिन्न गांव से आने वाले खासकर महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । महिलाओं का कहना है कि पुरुष लोग तो कहीं जाकर शौच,या बाथरूम कर लेते हैं। लेकिन हम लोगों को शौच और बाथरूम के लिए जाने में काफी परेशानी होती है। भगवानपुर मुख्यालय में शौचालय की व्यवस्था नही रहने से आमजनो को काफी परेशानी हो रही है,सबसे परेशानी महिलाओ को होती हैं। फोटो परिचय 11-भभुआ-02-भगवानपुर मुख्यालय चौक पर अधूरा पड़ा शौचालय,नही मिल रही सुविधा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें