Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsKrishna Agricultural Enterprise Center Inaugurated in Todi Village to Benefit Farmers

टोड़ी में कृषि उद्यमी केंद्र का किया उद्घाटन

(पैनल) योजनाओं की जांच नहीं होने से निर्माण धीमायोजनाओं की जांच नहीं होने से निर्माण धीमा

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआWed, 5 March 2025 09:01 PM
share Share
Follow Us on
टोड़ी में कृषि उद्यमी केंद्र का किया उद्घाटन

(पैनल) भगवानपुर। प्रखंड के टोड़ी गांव में जीविका परियोजना के बीपीएम चंदन कुमार ने कृष्णा कृषि उद्यमी केंद्र का बुधवार को उद्घाटन किया। इस केंद्र से खाद-बीज की बिक्री की जाएगी। इसके खुलने से किसानों को खाद-बीज की जरूरतें पूरी करने के लिए बाजार में नहीं जाना पड़ेगा। इससे ढुलाई खर्च बचेगा। मौके मूल्यांकन एवं अनुश्रवण प्रबंधक प्रियंका कुमारी, सेन्जेंटा फाउंडेशन के प्रतिनिधि जगन्नाथ मंडल, किसान दीदी आदि थे। फोटो- 05 मार्च भभुआ- 8 कैप्शन- भगवानपुर प्रखंड के टोड़ी गांव में जीविका के कृष्णा कृषि उद्यमी केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेतीं महिलाएं। फाइनल में पहुंचने पर खेलप्रेमियों में खुशी भगवानपुर। दुबई में चैंपियन ट्रॉफी के दौरान खेले गए टीम इंडिया व ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया के चार विकेट से जीतकर फाइनल में पहुंचने पर प्रखंड मुख्यालय के क्रिकेट खेल प्रेमियों ने खुशी व्यक्त की है। दशरथ साह, हरिशंकर सिंह, सुरेंद्र सिंह, मुरारी पांडेय, राजमणि सिंह ने कहा कि टीम इंडिया की गेंदबाजी और बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन के सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम की हार हो गई। योजनाओं की जांच नहीं होने से निर्माण धीमा भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न पंचायत में योजनाओं की स्थल जांच नहीं किए जाने से निर्माण कार्य की गति धीमी हो गई है। पुस्तकालय भवन, खेल मैदान, गली-नाली , आवास , विद्यालयों में कक्ष निर्माण की गति नहीं बढ़ रही है। संवेदक मनमाने ढंग से निर्माण कार्य कर रहे हैं। निर्माण सामग्री की गुणवत्ता में कमी बताई जा रही है। ग्रामीणों ने योजना की स्थल जांच कराने की मांग स्थानीय अफसरों से की है। मुकद्दस रमजान इफ्तार (06 मार्च) गुरुवार 6:00 सेहरी (07 मार्च) शुक्रवार 4:58

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें