Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsKamalkar Cricket Club Crowned Champion in Kaimur District Senior Cricket League

कैमूर जिला सीनियर क्रिकेट लीग में सनराइज को हरा कमलाकर बना चैंपियन

युवा पेज की खबर युवा पेज की खबर कैमूर जिला सीनियर क्रिकेट लीग में सनराइज को हरा कमलाकर बना चैंपियन जिला सीनियर क्रिकेट

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSun, 9 March 2025 10:17 PM
share Share
Follow Us on
कैमूर जिला सीनियर क्रिकेट लीग में सनराइज को हरा कमलाकर बना चैंपियन

युवा पेज की खबर कैमूर जिला सीनियर क्रिकेट लीग में सनराइज को हरा कमलाकर बना चैंपियन जिला सीनियर क्रिकेट लीग में विशाल प्लेयर ऑफ द मैच भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर जिला सीनियर क्रिकेट लीग का फाइनल मैच रविवार को जगजीवन स्टेडियम, भभुआ में सनराइज क्रिकेट क्लब और कमलाकर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें कमलाकर क्रिकेट क्लब ने सनराइज क्रिकेट क्लब को 9 विकेट से हरा कर कैमूर जिला क्रिकेट लीग 2024-25 का चैंपियन बना। सुबह कमलाकर सी. सी. ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सनराइज की टीम 33 ओवरों में सभी विकेट खोकर 176 रन बनाई। जिसमें रिषभ राज ने 40,उत्सव आनंद ने 38, अनुराग ने 37 और अनुभव व सुर्यांश ने 15-15 रन बनाए। कमलाकर की ओर से विशाल दास व आदर्श सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए क्रमश: 4 और 3 विकेट प्राप्त किए। वहीं वसीम अख्तर ने 2 और गुपिल राय ने एक विकेट हासिल किए। कमलाकर की टीम 177 रनों के सम्मान जनक लक्ष्य को लेकर बल्लेबाजी के लिए उतरी और 26.3 ओवर में मात्र एक विकेट गंवाकर 178 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। जिसमे अभिषेक सिंह ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए नाबाद 75,गुपिल राय ने नाबाद 55 और शशांक उपाध्याय ने 46 रन की पारी खेली । सनराइज की ओर से गेंदबाजी में एकमात्र विकेट दानिश खान को प्राप्त हुआ। विशाल दास को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्रॉफी जिला के पुर्व अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह ने प्रदान किया । इसके अलावा प्लेयर ऑफ द लीग विकास पटेल को, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज गुपिल राय को, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज विकास पटेल को और सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक का पुरस्कार पंकज यादव को प्रदान किया गया। फाइनल के समापन समारोह में जिला संघ के सभी पदाधिकारी समेत क्लबों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। मैच में अंपायरिंग आशिफ अहमद व अंशु आर्या तथा स्कोरिंग सौरव कुमार ने किया। नटवां बाबा फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में ददरा 2-1 से आगे भगवानपुर,एक संवाददाता। प्रखंड के पढ़ौती पंचायत के ददरा खेल मैदान में रविवार की शाम जय नटवां बाबा फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच मेजबान टीम ददरा व चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डिहां टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें शाम करीब 6 बजे तक मेजबान टीम ददरा विपक्षी टीम पर 2-1 की बढ़त बनाई हुई थी। हालांकि मैच के पहले हाफ में डिहां की टीम ने ददरा टीम के गोल पोस्ट में गोल दागकर उसपर 1-0 शून्य की बढ़त बनाई हुई थी, मगर पहले हाफ के आखिरी मिनटों में ददर की टीम ने डिहां टीम के गोल पोस्ट में बैक-टू-बैक दो गोल दागकर उसपर 2-0 की बढ़त बना ली थी। वहीं खबर लिखे जाने तक दूसरे हाफ का खेल जारी था। फाइनल मैच का उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व भूतत्व एवं खान मंत्री बृजकिशोर बिंद, भभुआ की पूर्व विधायक रिंकी रानी पांडेय, बीजेपी के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय ने संयुक्त रूप से फीता काट कर की। इस अवसर पर प्रतियोगिता के आयोजक सह बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष कमलेश तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष जितेन्द्र पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष उपाध्यक्ष सत्यव्रत पंकज, सरपंच प्रतिनिधि नन्हें प्रताप सिंह समेत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।