Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआKaimur to Boost Oilseed Farming 300 Hectares of Mustard and 50 Hectares of Linseed Cultivation

किसानों के समूह से सरसो व तीसी की खेती कराएगा केविके

कैमूर में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत 300 हेक्टेयर में सरसो और 50 हेक्टेयर में तीसी की खेती कराई जाएगी। किसानों के समूह को मुफ्त में बीज और जैविक खाद दी जाएगी। इसके लिए 25 किसान एक साथ आकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआWed, 30 Oct 2024 08:54 PM
share Share

कैमूर में 300 हेक्टेयर में सरसो व 50 हेक्टेयर में कराएगा तीसी की खेती एक समूह में कम से कम 25 किसान जरूरी, मुफ्त में बीच व जैविक खाद अधौरा, एक संवाददाता। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत कृषि विज्ञान केंद्र इस वर्ष किसानों के समूह से तेलहन की खेती कराएगा। केविके ने जिले में 300 हेक्टेयर में सरसो व 50 हेक्टेयर में तीसी की खेती कराने की योजना बनाई है। इसके लिए समूह में प्रत्यक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसकी पुष्टि समूह प्रत्यक्षण के नोडल पदाधिकारी कृषि वैज्ञानिक डॉ. अमित कुमार सिंह ने की और बताया कि उनकी देखरेख में प्रत्यक्षण कार्यक्रम होगा। उन्होंने बताया कि किसान जिस किसी गांव में सरसों या तीसी की फसल लगाना चाहें, वह अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक का खाता नंबर और जिन गांवों में लगानी हो वहां के कम से कम 25 किसान एक साथ आएंगे, तो उन्हें प्रशिक्षण देकर मुफ्त में बीज एवं जैविक खाद दी जाएगी। तेलहन का उत्पादन बढ़ाने के लिए भारत सरकार द्वारा समूह प्रत्यक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने अपना मोबाइल नंबर 9472879990 भी सार्वजनिक किया और कहा कि किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए उनसे संपर्क कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें