Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआJodhpur Howrah Super Fast Express 17 hours late

17 घंटे लेट आयी जोधपुर-हावड़ा सुपर फास्ट एक्सप्रेस

घने कोहरे व कड़ाके की ठंड का असर ट्रेन सेवाओं पर पड़ा रहा है। जोधपुर से हावड़ा को जाने वाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस गुरूवार को सत्रह घंटे लेट आयी। बुधवार की शाम करीब पौने छह बजे आने वाली जोधपुर एक्सप्रेस...

Malay Ojha मोहनियां। एक संवाददाता, Fri, 27 Dec 2019 09:26 AM
share Share

घने कोहरे व कड़ाके की ठंड का असर ट्रेन सेवाओं पर पड़ा रहा है। जोधपुर से हावड़ा को जाने वाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस गुरूवार को सत्रह घंटे लेट आयी। बुधवार की शाम करीब पौने छह बजे आने वाली जोधपुर एक्सप्रेस गुरूवार को करीब ग्यारह बजे दिन में भभुआ रोड स्टेशन पहुंची। अन्य ट्रेनों की कमोवेश यही स्थिति थी। समय से चलने वाली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस पांच घंटे लेट आयी। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से गया को जाने वाली महाबोधी एक्सप्रेस नौ घंटे देर से भभुआ रोड स्टेशन पहुंची। पारसनाथ एक्सप्रेस आठ घंटे लेट से चल रही थी। अमृतसर से टाटा को जाने वाली जालियावाला बाग एक्सप्रेस व हावड़ा- कालका एक्सप्रेस पांच घंटे विलंब से चल रही थी। इंदौर से हावड़ा जाने वाली शिप्रा एक्सप्रेस दो घंटे लेट थी। लुधियाना-धनबाद एक्सप्रेस चार घंटे व चेन्नई-गया एक्सप्रेस दो घंटे विलंब से चल रही थी। अप में धनबाद से लुधियाना को जाने वाली किसान एक्सप्रेस पांच घंटे देर से भभुआ रोड स्टेशन आने की सूचना दी जा रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें