Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआJewelry Buying Surge Customized Designs and High Demand for Gold in Wedding Season

लग्न में 10 करोड़ के आभूषण का कारोबार होने की उम्मीद (पेज चार की बॉटम खबर)

लोग कारीगरों को ऑर्डर देकर अपनी पसंद के जेवर डिज़ाइन करवा रहे हैं। शादी के मौसम में महिलाओं की भीड़ बढ़ गई है, खासकर फैंसी डिज़ाइन के आभूषण के लिए। भभुआ में इस बार 10 करोड़ रुपए का आभूषण कारोबार होने...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSat, 16 Nov 2024 08:03 PM
share Share

कारीगरों को ऑर्डर देकर अपनी पसंद के जेवर के डिजायन तैयार करा रहे हैं लोग, आभूषण खरीदारी के लिए महिलाओं की भीड़ लग्न के बाजार में फैंसी डिजायन के आभूषण लोगों के बन रहे पहली पसंद शादी वाले घरों के लोग पहले से बुक करा रहे हैं सोने-चांदी के आभूषण 22 कैरेट का जेवर 73 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम 18 कैरेट का आभूषण 64 हजार रुपए प्रति दस ग्राम भभुआ, कार्यालय संवाददाता। इस बार के लग्न में कैमूर जिले में करीब 10 करोड़ रुपए के आभूषण का कारोबार होने की संभावना है। आभूषण मंडी में 22 कैरेट का जेवर 73 हजार रुपए और 18 कैरेट का आभूषण 64 हजार रुपए तथा चांदी के जेवर 650 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बिक रहे हैं। जिनके घरों में बेटा-बेटी की शादी है, वह कारीगरों को ऑर्डर देकर अपनी पसंद के जेवर के डिजायन तैयार करा रहे हैं। आभूषण की खरीदारी करने के लिए महिलाओं की भीड़ ज्यादा जुट रही है। लग्न के बाजार में फैंसी डिजायन के आभूषण लोगों की पहली पसंद बन रहे हैं। हालांकि पसंद करने के लिए पुरुषों के साथ घर की महिलाएं दुकानों पर पहुंच रही हैं। उन्हें फैंसी डिजायन की किताब दिखाई जा रही है। कुछ पहले से तैयार आभूषण भी दिखाए जा रहे हैं। जिसे जो पसंद है, वह उसकी बुकिंग कर रहे हैं या नकद खरीद रहे हैं। कुछ ग्राहक आभूषण के डिजायन में नया करवाना चाह रहे हैं। इसलिए वह या तो कारीगरों को दुकान पर बुला रहे हैं या फिर वह खुद उन्हीं के पास पहुंच जा रहे हैं। बेटी, बहू व दूल्हे को गिफ्ट देने के लिए झुमका, अंगुठी, मांगटीका, पायजेब, पायल, कनबाली, टॉप, बिंदी, डाड़ापिन, कमरधनी जैसे आभूषण की खरीदारी व बुकिंग की जा रही है। आभूषण की खरीदारी के लिए लड़का-लड़की पक्ष के लोग दुकानों पर देखे जा रहे हैं। कुछ वैसे रिश्तेदार भी रह रहे हैं, जिन्हें गिफ्ट के रूप में दूल्हा-दुल्हन को जेवर देना है। शादी में हर किसी को जेवर की जरूरत है। आभूषण कारोबारियों की माने तो इस बार के लग्न में जिले में 10 करोड़ से अधिक के कारोबार होने की संभावना है। 22 कैरेट के आभूषण ज्यादा बिक रहे कारोबारियों का कहना है कि 22 कैरेट वाले सोने के आभूषण अधिक बिक रहे हैं। वैसे तो 18 कैरेट के भी आभूषण की मांग कम नहीं है। चांदी के जेवर भी लोगों की डिमांड में शामिल हैं। खासकर पायजेब की मांग ज्यादा है। बहू के लिए वैसे पायजेब ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं, जो घर-आंगन में चलने पर छन-छन की आवाज करे यानी घुंघरू वाला पायजेब। इससे घर के लोगों को यह पता चल जाएगा कि बहू किधर है और पुरुष सदस्य उस ओर नहीं जा सकेंगे। बहू को जेवर देकर पूरी करते हैं रस्म शहर की एकता चौक स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स के संचालक आनंद जी व कल्याण जी ने बताया कि इस बार लग्न अच्छा है। इसलिए बेहतर कारोबार होने की उम्मीद है। सामान्य दिनों की अपक्षा ग्राहक अधिक आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि शादी-विवाह ऐसी परंपरा है, जिसमें अपनी क्षमता के अनुसार लोग बहू-बेटी को जेवर देते हैं। बहूभोज के समय हो या फिर मुंह देखने के दौरान जेवर देकर रस्म पूरी की जाती है। बेटी को सोना दान की है परंपरा कहते हैं कि बेटियों को सोना दान करने से मायके-ससुराल दोनों घरों में लक्ष्मी का वास होता है। बरनेत में बहू को ससुराल वाले और विदाई से पहले मायके वाले बेटी को सोना दान करते हैं। जिस परिवार की जितनी क्षमता होती है, उसके अनुसार इस रस्म के निर्वहन पर खर्च करता है। आभूषण व्यवसाइयों की माने तो कोई ऐसा घर नहीं होगा, जिनके यहां 50 हजार रुपए से कम के जेवर की खरीदारी की जाती होगी। फोटो- 16 नवंबर भभुआ- 1 कैप्शन- शहर के एकता चौक पर स्थित आभूषण दुकान में शनिवार को आभूषण पसंद करतीं महिलाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें