Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआIntense Preparations for PACS Elections in Kaimur District Starting November 11

पैक्स चुनाव के नामांकन की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन (पेज चार)

कैमूर जिले की 118 पंचायतों में पैक्स चुनाव को लेकर तेज हुई सरगर्मी जिले में 11 नवंबर से शुरू होगा नामांकन, 26 नवंबर से मतदान प्रक्रिया

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआFri, 1 Nov 2024 08:32 PM
share Share

कैमूर जिले की 118 पंचायतों में पैक्स चुनाव को लेकर तेज हुई सरगर्मी जिले में 11 नवंबर से शुरू होगा नामांकन, 26 नवंबर से मतदान प्रक्रिया भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला प्रशासन रामगढ़ उपचुनाव के साथ-साथ पैक्स चुनाव के नामांकन की तैयारी में भी युद्ध स्तर पर जुटा है। बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा जारी पत्र के अनुसार, कैमूर में कुल चार चरणों में पैक्स चुनाव होना है। पहले चरण में भभुआ एवं रामपुर प्रखंड में 26 नवम्बर को वोट डाले जाएंगे। पहले चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवार 11 से 13 नवम्बर तक प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। निर्वाचन प्राधिकार के पत्र एवं डीएम सावन कुमार के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी शांतिपूर्ण माहौल में नामांकन एवं मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराने को लेकर आवश्यक तैयारियों में जुटे हैं। भभुआ बीडीओ सतीश कुमार ने बताया कि नामांकन के दौरान प्रखंड कार्यालय परिसर में दंडाधिकारी, पुलिस अफसर एवं जवानों की तैनाती की जाएगी। नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए कार्यालय परिसर तथा अंदर सिर्फ उम्मीदवार एवं उनके प्रस्तावक ही प्रवेश कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि अभ्यार्थियों के समर्थक एवं अन्य लोगों को प्रखंड कार्यालय परिसर से बाहर ही रोका जाएगा। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि नामांकन के दौरान निर्धारित दूरी एवं कार्यालय परिसर के आसपास कोई भी व्यक्ति नारेबाजी नहीं करेंगे। नियम का उल्लघंन करने पर उम्मीदवार एवं समर्थकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। कैमूर में चार चरणों में होगा पैक्स चुनाव भभुआ। बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा जारी कार्यक्रम के तहत कैमूर जिले में चार चरणों में पैक्स चुनाव होना तय है। प्रथम चरण में भभुआ व रामपुर, तीसरे चरण में मोहनियां व कुदरा, चौथे चरण में दुर्गावती, रामगढ़ व नुआंव, पांचवें चरण में भगवानपुर, चांद, चैनपुर, अधौरा में मतदान होगा। जिला प्रशासन पैक्स चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को प्रशासनिक तैयारी युद्ध स्तर पर कर रहा है। चुनाव के दूसरे दिन होगी मतगणना भभुआ। चरणवार पैक्स चुनाव संपन्न होने के साथ-साथ दूसरे दिन ही प्रशासन द्वारा मतों की गिनती भी कराई जाएगी। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, वोटों की गिनती संबंधित प्रखंड कार्यालयों में ही कराई जाएगी। पोल वोटों की संख्या के अनुसार मतगणना के लिए टेबल लगाया जाएगा। वोटों की गिनती के दौरान जिला प्रशासन द्वारा मतगणना केन्द्रों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाएगा। जाने कैमूर के किस प्रखंड में है कितने मतदाता प्रखंड मतदाता की संख्या अधौरा 6245 भभुआ 48707 भगवानपुर 15794 चैनपुर 13047 दुर्गावती 17225 कुदरा 18328 नुआंव 13321 रामपुर 16899 चांद 18190 रामगढ़ 15818 मोहनियां 38668 फोटो-1 नवम्बर भभुआ- 8 कैप्शन- भभुआ शहर के हवाई अड्डा पथ में सहकारिता विभाग का भवन। (सिंगल फोटो)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें