नामांकन के अंतिम दिन रही गहमागहमी (सिंगल)
भगवानपुर के प्रखंड मुख्यालय में पैक्स चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन अभ्यार्थियों और समर्थकों की भीड़ देखी गई। नामांकन के दौरान शक्ति प्रदर्शन हुआ और लोग अपने अभ्यर्थियों का समर्थन कर रहे थे। तीन दिसंबर...
भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय में पैक्स चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को अभ्यार्थियों और समर्थकों की खूब गहमागहमी रही। पैक्स अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने वाले लोगों द्वारा खूब भीड़ जुटाई गई। कुछ प्रत्याशी तो इसी बहाने शक्ति प्रदर्शन भी कर रहे हैं। भीड़ के कारण भगवानपुर बाजार व प्रखंड कार्यालय के बाहर चहलपहली बनी रही। गेट के बाहर भी काफी लोग खड़े दिखे। समर्थक अपने अभ्यर्थी द्वारा नामांकन कर लौटने का इंतजार कर रहे थे। उनके हाथों में फूलों की मालाएं थीं। जैसे ही अभ्यर्थी नामांकन कर प्रखंड कार्यालय से बाहर निकलते थे, उनके समर्थक उन्हें माला पहनाकर जुलूस की शक्ल में पंचायत की ओर रवाना हो जा रहे थे। अंतिम दिन भीड़ को रोकने में पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। पैक्स चुनाव को लेकर खूब हो रही चर्चा भगवानपुर। प्रखंड की सात पंचायतों में तीन दिसंबर को पैक्स चुनाव होगा। इसको लेकर गुरुवार को नामांकन प्रक्रिया पूरी की गई। अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने वाले लोगों द्वारा खूब भीड़ी इकट्ठा की गई। नामांकन के बहाने इनके द्वारा मतदाताओं को एकजुट करने की कोशिश की गई। गांवों में धनबल वाले प्रत्याशियों की खूब चर्चा हो रही है। लोगों के बीच अभी से ही जीत-हार की चर्चा की जा रही है। अभ्यर्थी व उनके समर्थक भी देर रात तक गांवों में देखे जा रहे हैं। दिन में किसान धान की कटनी, रात में लग्न व निजी काम में व्यस्त दिख रहे हैं। लेकिन, मौका मिलने व एक साथ पांच-छह लोगों के जुटने पर पैक्स चुनाव की चर्चा शुरू कर दे रहे हैं। समर्थन मूल्य पर धान-गेहूं क्रय करने, खाद-बीज समय पर उपलब्ध कराने का वादा भी अभ्यर्थियों द्वारा किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।