उपुचनाव: अर्द्धसैनिक बल की 10 कंपनियां संभालेंगी कमान
विधानसभा उपचुनाव को ले कैमूर से सटी यूपी सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी बोले एसपी, यूपी सीमा पर बदमाशों की आवाजाही पर कड़ी निगरानी करें
विधानसभा उपचुनाव को ले कैमूर से सटी यूपी सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी बोले एसपी, यूपी सीमा पर बदमाशों की आवाजाही पर कड़ी निगरानी करें भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में अर्द्धसैनिक बल की 10 कंपनियां सुरक्षा की कमान संभालेंगी। जिले की पुलिस भी तैनात रहेगी। इसको लेकर कैमूर से सटी यूपी सीमा पर कैमूर पुलिस चौकसी बढ़ा दी है। चेकपोस्ट स्थापित कर जांच की जा रही है। उपचुनाव में जिला के पुलिस अफसर व जवान बूथों पर तैनात रहेगे। पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा के निर्देश पर जिले के पुलिस अफसर यूपी की सीमा पर असामाजिक तत्वों व बदमाशों की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं। एसपी ने बताया कि कैमूर से सटी यूपी सीमा पर पांच चेकपोस्ट स्थापित कर पुलिस अफसर व जवानों को तैनात किया गया है। यूपी की सीमा से सटे जिले में रामगढ़ थाना क्षेत्र में जंदाहा, बड़ौरा, नुआंव थाना क्षेत्र में अखिनी, दुर्गावती थाना क्षेत्र में ककरैत घाट व जीटी रोड पर डिड़खिली के पास पुलिस अफसर व जवानों द्वारा शराब के धंधेबाज, हथियार, ड्रग्स आपूर्ति करने, मोटी रकम लेकर आने-जाने वालों व बदमाशों की सघनता से जांच की जा रही है। एसपी ने बताया कि पूर्व में यूपी व बिहार के वरीय पुलिस अफसरों के साथ हुई बैठक में परस्पर सहयोग का आश्वासन दिया गया, जिसमें शराब तस्करी पर रोक, यूपी व बिहार के सीमावर्ती इलाको में चेकपोस्ट बनाने, चन्दौली की शराब दुकानों की सघन निगरानी रखने, यूपी के सैय्यदराजा एवं कंदवा थाना क्षेत्र से सटे खजुरा बाजार एवं ककरैत बार्डर पर दोनों ओर से सघन जांच चलाई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।