संभावित भारत-पाक युद्ध को ले कैमूर पुलिस अलर्ट
जिले में सरकारी भवनों, सार्वजनिक, सांप्रदायिक स्थलों की बढ़ाई गई सुरक्षा एसपी के निर्देश पर भभुआ व मोहनियां के एसडीपीओ ले रहे सुरक्षा का जायजा

जिले में सरकारी भवनों, सार्वजनिक, सांप्रदायिक स्थलों की बढ़ाई गई सुरक्षा कैमूर के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस अफसर व जवान लगातार कर रहे पेट्रोलिंग एसपी के निर्देश पर भभुआ व मोहनियां के एसडीपीओ ले रहे सुरक्षा का जायजा (पटना का टास्क) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद भारत-पाक के बीच संभावित युद्ध को देखते हुए कैमूर पुलिस अलर्ट मोड में है। जिले में सुरक्षा बढ़ाते हुए सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है। एडीजी मुख्यालय के निर्देश पर कैमूर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था चौकस रखने के लिए पुलिस अफसर व जवान लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं।
जिले में सरकारी भवनों, सार्वजनिक, सांप्रदायिक स्थलों पर सर्तकता बढ़ा दी गई है। पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला के निर्देश पर भभुआ व मोहनियां के एसडीपीओ जिले में असामाजिक तत्वों की निगरानी के लिए सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा ले रहे है। जिले के भभुआ व मोहनियां शहर के होटल, लॉन, लॉज आदि की जांच कर सुरक्षात्मक व निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही हैं। कैमूर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखते हुए सतर्कता बरती जा रही हैं। जिले के भभुआ व मोहनियां शहर के चौक-चौराहों पर अफसर व जवानों को तैनात कर जांच तेज कर दी गई है। एसपी ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों, रेलवे स्टेशनों, पर्यटन व धार्मिक स्थलों की सुरक्षा में पुलिस अफसर व जवानों को चौकसी बरतने का निर्देश जारी किया गया है। जिले के पहाड़ी इलाका अधौरा, चैनपुर, भगवानपुर, करमचट व बेलांव थाना क्षेत्र के जंगलों में अर्द्धसैनिक बल द्वारा स्थानीय पुलिस अफसर व जवानों के नेतृत्व में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। पूछने पर उन्होंने बताया कि मुख्यालय से मॉक ड्रिल की सूचना अभी तक नहीं मिली हैं। यूपी की सीमा पर संदिग्ध पर रखी जा रही कड़ी नजर भभुआ। पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला के निर्देश पर यूपी-बिहार की सभी सीमाओं पर पहरा बैठा दिया गया है। आने-जानेवालों की सघन जांच करने के साथ संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली जा रही है। कैमूर जिले के सटे यूपी की सीमा बड़ौराघाट, ककरैत घाट, कर्मनाशा बार्डर, शहबाजपुर, सिकरी व सोनभद्र इलाके में बने चेकपोस्ट से होकर आने-जाने वाले लोगों की निगाहबानी की जा रही है। हि.प्र. पुलिस अफसर व जवान क्षेत्र में हैं भ्रमणशील भभुआ। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर भभुआ अनुमंडल क्षेत्र में एसडीपीओ शिवशंकर कुमार के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के साथ भारी संख्या में पुलिस अफसर व जवान क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के संवदेशील व अतिसंवेदनशील जगहों पर पुलिस अफसर व जवान लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं। एसपी के निर्देश पर शहर के बड़े होटलो की औचक जांच करते हुए ठहरने वालों के बारे में जानकारी ली जा रही है। हि.प्र. कोट भारत-पाक के बीच संभावित युद्ध के मद्देनजर कैमूर में सुरक्षा, सतर्कता, गश्ती, जांच बढ़ा दी गई है। वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली जा रही है। शहर के होटल, लॉज, लॉन आदि की जांच कराई जा रही है। सभी थानों को अलर्ट रहने और सुरक्षात्मक व निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। हरिमोहन शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, कैमूर फोटो- 06 मई भभुआ- 5 कैप्शन- शहर के एकता चौक पर मंगलवार को सुरक्षा-व्यवस्था में तैनात पुलिस जवान।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।