Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsIncreased Demand for Buses and Luxury Vehicles as People Return Home for Holi Festival

होली में घर लौट रहे परदेशी, बसों में दिख रही भारी भीड़

होलिका पर्व के नजदीक आते ही विभिन्न शहरों से लोग अपने गांव लौटने लगे हैं। नई दिल्ली, पंजाब, कोलकाता, हरियाणा, और अन्य शहरों से यात्री ट्रेन और बसों के माध्यम से अपने परिवार के पास पहुँच रहे हैं। बसों...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआWed, 5 March 2025 09:00 PM
share Share
Follow Us on
होली में घर लौट रहे परदेशी, बसों में दिख रही भारी भीड़

नई दिल्ली, पंजाब, कोलकाता, हरियाणा, राजस्थान, मुंबई, लुधियाना, गोवा, मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों में करते हैं कारोबार व मजदूरी दूसरे शहरों से आने वाले लोग ट्रेन से उतरने के बाद बसों से पहुंच रहे गांव होली पर्व से पहले शहर में लग्जरी व सवारी वाहनों की भी बढ़ गई है डिमांड (पेज चार की बॉटम की खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। दूसरे शहर में रहकर नौकरी-पेशा करनेवाले लोग होली पर्व में अपने गांव लौटने लगे हैं। जैसे-जैसे होली का त्योहार नजदीक आ रहा है, हर दिन बाहर से आने वाले लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है। वह नई दिल्ली, पंजाब, कोलकाता, हरियाणा, राजस्थान, मुंबई, लुधियाना, गोवा, मध्य प्रदेश आदि शहरों से अपने गांव-परिवार के साथ होली मनाने के लिए ट्रेनों व बसों से लौट रहे हैं। रूट की सीधी ट्रेन नहीं मिलने की वजह से वह बनारस व डीडीयू जंक्शन पर उतरने के बाद बस व छोटे वाहनों से अपने शहर व गांव पहुंच रहे हैं। बाहर से आने वाले परदेसियों की आवाजाही से इन दिनों सड़कों पर दौड़ लगा रही बसों व छोटे सवारी वाहनों में भीड़ देखी जा रही है। बुधवार को समाचार कवरेज के दौरान यह संवाददाता शहर के उतरी छोर पर स्थित अखलासपुर अंतरराज्यीय बस पड़ाव में पहुंचा तो देखा वाराणसी, मुगलसराय, रांची व कोलकाता की ओर से आने वाली बसें फुल आ रही है। बस चालक रमेश प्रसाद, सुरेन्द्र सिंह व अनिल कुमार ने बताया कि होली पर्व को लेकर करीब एक सप्ताह से बसों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। चालकों ने यह भी बताया कि कुछ यात्री तो पहले ही मोबाइल पर फोन कर अपनी सीट सुरक्षित करा रहे हैं। ट्रेन में टिकट नहीं हुआ तो बस से पहुंचे गांव भभुआ। बस पड़ाव में मिले राजेश कुमार सिंह, सोनू तिवारी, राधेश्याम सिंह व महेंद्र तिवारी ने बताया कि हमलोग कोलकाता में रहकर मजदूरी व व्यवसाय करते हैं। होली पर्व पर परिवार के सदस्यों के साथ मनाने के लिए हर साल गांव आते हैं। उक्त लोगों ने बताया कि दो दिन पहले ही आने वाले थे। लेकिन, ट्रेन में टिकट नहीं मिला। अंत में बस में सीट बुक कराकर आना पड़ा। यह तो चंद उदाहरण है। ऐसे सैंकड़ों लोग हैं, जो ट्रेन में सीट कन्फर्म नहीं होने पर दिल्ली व कोलकाता से बस से गांव आ रहे हैं। लग्जरी वाहनों की बढ़ी डिमांड भभुआ। होली पर्व को लेकर इन दिनों लग्जरी व सवारी वाहनों की मांग काफी बढ़ गई है। लोग स्टेशनों से अपने शहर व गांव आने के लिए छोटे वाहनों की बुकिंग करा रहे हैं। शहर के टैक्सी स्टैंड में मिले रामेश्वर सिंह व अंकित तिवारी ने बताया कि हमलोग स्कॉर्पियो बुक करने के लिए यहां आए हुए हैं। रामेश्वर सिंह ने बताया कि उनके भाई दिल्ली में रहकर नौकरी करते हैं। होली में पत्नी व बच्चों के साथ घर आ रहे हैं। वाराणसी एयरपोर्ट से लाने के लिए स्कार्पियो बुक करने आए हैं। फोटो-04 मार्च भभुआ- 6 कैप्शन- होली पर्व पर अपने गांव जाने के लिए भभुआ शहर के अखलासपुर पड़ाव में बस से उतरते लोग।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें