Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsIncrease in Fuel Demand During Wedding Season in Kaimur District

शादी-विवाह के लग्न में कैमूर में बढ़ गई डीजल-पेट्रोल की खपत

कैमूर जिले में शादी-विवाह के मौसम में डीजल और पेट्रोल की बिक्री में 20 से 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। तिलक और शादी समारोह में भाग लेने के लिए एक घर में औसतन 8 से 10 वाहनों की बुकिंग की जा रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआWed, 5 Feb 2025 08:42 PM
share Share
Follow Us on
शादी-विवाह के लग्न में कैमूर में बढ़ गई डीजल-पेट्रोल की खपत

तिलक-विवाह में जाने के लिए एक घर में आठ से दस वाहनों की करा रहे हैं बुकिंग कैमूर में शादी-विवाह में 20 से 25 प्रतिशत बढ़ गई है डीजल एवं पेट्रोल की मांग (पड़ताल/पेज चार की बॉटम खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शादी-विवाह के इस मौसम में का मौसम शुरु होते ही जिले में 20 से 25 प्रतिशत डीजल व पेट्रोल की बिक्री बढ़ गई है। तिलक व शादी समारोह में आने-जाने के लिए एक घर में कम से कम आठ से दस वाहनों की बुकिंग कराई जा रही है। जिनके पास अपना निजी साधन है वह भी लग्न के मौसम में दो से तीन स्थानों पर निमत्रण में आ-जा रहे है। बाइक वाले भी खूब शादी समारोह में शिरकत कर रहे हैं। इन्हें इंधन की जरूरत पड़ रही है। सूत्र बताते हैं कि कैमूर जिले में अगर एक दिन में 150 से 200 भी तिलक व शादी समारोह होता है, तो लगभग डेढ़ से दो हजार वाहनों की बुकिंग हो रही है। ऐसे में अगर एक वाहन में दस लीटर भी डीजल भराता है तो एक दिन में लगभग 20 हजार लीटर की बिक्री बढ़ जाती है। कैमूर जिला पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश आर्य ने बताया कि लग्न के मौसम में अक्सर पेट्रोल पंपों पर डीजल-पेट्रौल की बिक्री बढ़ जाती है। उन्होंने बताया कि इन दिनों लग्न का मौसम शुरू होने से15 से 20 प्रतिशत डीजल-पेट्रौल की बिक्री बढ़ी है। बताया जाता है कि लग्न के मौसम में पंप संचालक अन्य दिनों की अपेक्षा देर से पेट्रोल पंप खोल रहे हैं। शाम ढलते ही पंपों पर लग रही भीड़ भभुआ। लग्न के इस मौसम में शाम ढलते ही पेट्रोल पंप पर वाहनों की भीड़ लग रही है। लोग तिलक व शादी समारोह के लिए घरों से निकल रहे हैं। चालक वाहनों में डीजल व पेट्रोल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप पर गाड़ी खड़ी कर रहे हैं। समाचार कवरेज के दौरान इन दिनों कुछ ऐसा ही दृश्य देखने को मिल रहा है। यह संवाददाता बुधवार की शाम शहर के चैनपुर पथ से गुजर रहा था। देखा कि पेट्रोल पंप पर वाहनों की कतार लगी थी। सभी पहले डीजल व पेट्रोल भरवाने के लिए पंप के पास आगे पहुंचने की फिराक में थे। खेती के समय भी बढ़ जाती है खपत भभुआ। रबी व खरीफ फसल की खेती के समय भी जिले में डीजल की खपत बढ़ जाता है। क्योंकि हार्वेस्टर, ट्रैक्टर, थ्रेसर, डीजल पंप आदि के माध्यम से फसल की सिंचाई, कटनी-दवनी के कार्य एक साथ शुरू होता है तो डीजल की खपत बढ़ जाती है। कभी-कभी तो ऐसा भी देखने को मिलता है कि किसी पेट्रोल पंप पर तेल ही समाप्त है। खरीफ फसल की खेती समाप्त होने के बाद अब रबी की खेती का कार्य चल रहा है। कुछ दिनों में रबी फसल की कटनी का कार्य भी प्रारंभ हो जाएगा। जैसे ही रबी फसल की कटनी शुरू होगी जिले में डीजल की खपत बढ़ जाएगी। कोट लग्न का मौसम प्रारंभ होने से जिले में 15 से 20 प्रतिशत डीजल व पेट्रोल की बिक्री बढ़ी है। खेतीबारी के समय में भी कुछ डीजल की बिक्री बढ़ जाती है। उत्तर प्रदेश से डीजल व पेट्रोल की कालाबजारी नहीं होती तो कैमूर में बिक्री और बढ़ जाती। चंद्र प्रकाश आर्य, जिला उपाध्यक्ष, पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन फोटो- 05 फरवरी भभुआ- 6 कैप्शन- भभुआ शहर के सोनहन बाईपास पथ में बुधवार को पेट्रोल पंप से वाहन में इंधन भरवाते चालक।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें