Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsIncomplete Drainage Work Causes Stagnant Water Issues in Bhabhua

टूटी नाली से बहकर खाली जमीन में जमा हो रहा है गंदा पानी

भभुआ में नगर परिषद द्वारा आधी गली और नाली का निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है, जिससे घरों से निकलने वाला गंदा पानी खाली जमीन पर जमा हो रहा है। इससे आसपास के लोगों को दुर्गंध और जलजमाव की समस्या का...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआMon, 24 Feb 2025 09:37 PM
share Share
Follow Us on
टूटी नाली से बहकर खाली जमीन में जमा हो रहा है गंदा पानी

आधी गली बनाकर छोड़ दिया नगर परिषद ने, नाली का पूरा नहीं किया निर्माण कार्य घरों से निकलने वाला गंदा पानी एक जगह हो रहा है जमा, आ रही दुर्गंध से परेशानी (बोले भभुआ) भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहर के टाउन हाई स्कूल के पीछे के इलाके की टूटी नाली का गंदा पानी बहकर खाली पड़ी जमीन में जमा हो रहा है। इस इलाके में जलनिकासी का पुख्ता प्रबंध नहीं किया जा सका है। नगर परिषद ने मुहल्ले की आधी का निर्माण कार्य कराकर छोड़ दिया गया है। नाली का निर्माण कार्य भी अधूरा है। मोहल्ले के लोगों के घरों से निकलने वाला गंदा पानी खाली भू-भाग में जमा होने से उसमें से दुर्गंध निकल रही है, जिससे आसपास के लोगों के अलावा राहगीरों को परेशानी हो रही है। यह इलाका नगर परिषद के क्षेत्र में है। इसलिए यहां के लोग अपनी समस्या नगर परिषद के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को बताते व सुनाते हैं। लेकिन, नगर परिषद द्वारा मास्टर प्लान बनाकर पूरे मोहल्ले की गली-नाली का निर्माण नहीं कराया जा रहा है। नगर परिषद ने आधी-अधूरी गली और नाली का निर्माण कराकर जगह-जगह छोड़ दिया गया है। ऐसे में लोगों की समस्या कम होने की बजाय बढ़ती जा रही है। टाउन हाई स्कूल के पीछे पुराने बागीचे के नाम से चर्चित मोहल्ले के लोग सूखे के मौसम में भी जलजमाव की समस्या से जूझ रहे हैं। मोहल्ले के देवमूरत पांडेय, मंजू देवी, कृष्ण कुमार, हरिओम तिवारी, श्याम सुंदर साह बताते हैं कि गर्मी के दिनों में भी लगभग चार से पांच एकड़ जमीन में गंदा पानी जमा है। बरसात के दिनों में यहां इतना ज्यादा पानी जमा हो जाता है कि गंदा पानी गलियों में बहने लगता है, जिससे स्थानीय लोगों के अलावा राहगीरों को भी आने-जाने में दिक्कत होती है। बाइक ले जाने पर उसके टायर के दबाव से लोगों के कपड़े पर छींटे पड़ते हैं। इसको लेकर लोगों में विवाद भी हो जाता है। नाली-गली की अच्छी सुविधा नहीं मोहल्ले के महेश कुशवाहा, रामनरेश ठाकुर, संतोष कुमार प्रजापति, हेमंती देवी, सुमन देवी आदि ने बताया कि अब तो स्थिति यह हो गई है कि गर्मी के दिनों में अगर घर में दो-चार रिश्तेदार आ जाते हैं और वह छत पर गए, तो उन्हें दुर्गंध का सामना करना पड़ता है। जमा पानी से आनेवाली दुर्गंध के कारण वह ज्यादा देर छत के उपर नहीं रह पाते हैं। नगर परिषद के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों को इस समस्या के समाधान के लिए कई बारे आवेदन दिए गए। मौखिक गुहार लगाई गई। नाली-गली की अच्छी सुविधा अब तक उपलब्ध नहीं कराई गई। होल्डिंग लेने पर भी सुविधा नदारद मोहल्ले के लोगों का कहना था कि नगर परिषद मोहल्ले के सभी घरों से होल्डिंग टैक्स वसूलती है। लेकिन, मुहल्ले के विकास या फिर मुहल्लेवासियों की शिकायत दूर करने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई। घरों में पानी आपूर्ति करने वाली हर घर नल का जल योजना की बात करें या फिर बिजली आपूर्ति व्यवस्था की, सबकुछ ढर्रे पर चल रहा है। जबकि इसी भभुआ शहर के अन्य मुहल्लों में जलापूर्ति, नाली-गली निर्माण, बिजली आपूर्ति की व्यवस्था अच्छी है। उनकी समस्या को लेकर नगर परिषद के अधिकारी या फिर जनप्रतिनिधि संवेदनशील नहीं दिखते। फोटो- 24 फरवरी भभुआ- 1 कैप्शन- शहर के टाउन हाई स्कूल के पीछे पुराना बागीचा इलाके की खाली जमीन में सोमवार को जमा घरों से निकलनेवाला गंदा पानी व उसमें उगी घास। कोट 1. नगर परिषद द्वारा पुराना बागीचार इलाके में आधी गली-नाली का निर्माण कराकर छोड़ दिया गया है, जिससे घरों से निकलने वाला गंदा पानी आसपास की खाली जमीन में जमा हो रहा है, जिससे दिक्कत हो रही है। अभिषेक कुमार, भभुआ 2. नगर परिषद के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों से कई बार गली-नाली के निर्माण को लेकर लिखित एवं मौखिक रूप से शिकायत की गई। लेकिन, अब तक किसी ने इस समस्या का समाधान नहीं कराया। संजय सिंह, भभुआ 3. गर्मी के दिनों में जलजमाव वाले स्थल से आने वाली दुर्गंध बढ़ जाती है। इस कारण मुहल्ले के लोग चाहकर भी अपने घर की छत पर नहीं चढ़ पाते हैं। घरों की खिड़की व दरवाजे को बंदकर रखना पड़ता है। धनंजय कुमार, भभुआ 4. गली निर्माण करने को लेकर शिकायत करने पर अधिकारियों द्वारा किसी को समस्या से अवगत होने के लिए नहीं भेजा जाता है। उनके द्वारा केवल आश्वासन दिया जाता है। जनप्रतिनिधि भी फिक्रमंद नहीं दिखते। देवेंद्र कुमार, भभुआ 5. नगर परिषद क्षेत्र में रहने के बावजूद ग्रामीण इलाकों वाली हालत बनी हुई है। गंदे पानी की निकासी का उचित प्रबंध नहीं किया गया है। इस कारण बरसात के दिनों में गंदा पानी मुहल्ले के रास्ते में बहने लगता है। सौरभ कुमार, भभुआ 6. बरसात में गलियों में गंदा पानी जमा हो जाता है, जिससे आने-जाने में राहगीरों व स्थानीय लोगों को काफी दिक्कत होती है। गलियों में इतने कीचड़ हो जाता है कि बाजार से घर आने में काफी मुश्किल होता है। सत्येंद्र शर्मा, भभुआ 7. नगर परिषद प्रशासन सभी मकान में निवासी करनेवाले लोगों से होल्डिंग टैक्स वसूल करता है। लेकिन, नागरिक सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा पाता है। सफाई, बिजली आपूर्ति, पेयजल, जलनिकासी का अच्छा प्रबंध नहीं है। गंगावती देवी, भभुआ 8. मकान का निर्माण शहर में कराया गया है। लेकिन, शहर के इस मुहल्ले की स्थिति यह है कि यहां ढंग का विकास कार्य नहीं दिखता। हमलोगों के द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि भी उनकी समस्या का समाधान नहीं करा रहे। जुनी देवी, भभुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें