हाटा शहर के दो अवैध अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र सील (हिन्दुस्तान असर पेज तीन)
चैनपुर में अवैध अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र को डीएम के निर्देश पर सील किया गया। जांच के दौरान मानकों के अनुसार सुविधा और दस्तावेज नहीं मिले। संचालक के खिलाफ चैनपुर थाने में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश...
डीएम के निर्देश पर अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने की जांच चैनपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एफआईआर दर्ज करने का दिया निर्देश चैनपुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के हाटा शहर के दो व चैनपुर अस्पताल के सामने के एक अवैध अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र को गुरुवार को सील किया गया। यह कार्रवाई जिला पदाधिकारी सावन कुमार के निर्देश पर भभुआ की अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कुमारी करिश्मा व डीपीएम ने की। द्वय अधिकारियों ने अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील करने के बाद उसके संचालक के खिलाफ चैनपुर थाने में एफआईआर दर्ज करने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देशित किया। अधिकारियों ने जांच के दौरान मानके अनुसार सुविधा, व्यवस्था व दस्तावेज नहीं पाया, जिसके बाद केंद्रों को सील कर दिया गया। मालूम हो कि आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान द्वारा 12 दिसंबर के अंक में भ्रूण परीक्षण करनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई थी, जिसमें यह उल्लेख किया गया था कि रुपयों के चंद सिक्कों के लालच में भ्रूण परीक्षण कराया जा रहा है। इसके एवज में लोगों से 6000 रुपए वसूल किए जा रहे है। प्रखंड क्षेत्र में अल्ट्रासाउंड जांच की आड़ में भ्रूण परीक्षण करने की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद हिन्दुस्तान द्वारा इस खबर को प्रकाशित किया गया था। खबर के माध्यम से जानकारी दी गई थी कि ऐसा करना न सिर्फ लिंग समानुपात के लिए खतरा है, बल्कि महिलाओं के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ सकता है। जब इस मुद्दे पर सिविल सर्जन डॉ. शांति कुमार मांझी से बात की गई, तो उन्होंने सीधे कहा था कि जांच कराकर ऐसे अल्ट्रासाउंड संचालकों पर सीधी कार्रवाई की जाएगी। निबंधन रद्द किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर मुकदमा भी किया जा सकता है। ऐसे मामलों में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सावधान है। जबकि एक दिन पहले बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने भी वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए बैठक कर प्रमंडलीय आयुक्त व जिला पदाधिकारी को भ्रूण परीक्षण करने वाले अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। सिविल सर्जन ने भी कहा था कि ऐसे संचालकों पर एक सप्ताह में कार्रवाई की जाएगी। पहले इनका सर्वे किया जाएगा। फिर जांच और जांच में दोषी पाए जाने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। फोटो- 26 दिसंबर भभुआ- 00 कैप्शन- चैनपुर प्रखंड में गुरुवार को एक अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र का औचक जांच करतीं अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कुमारी करिश्मा व अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।