ब्लैक फंगस का लक्षण दिखाई दे तो तत्काल जांच कराएं
पीएचसी के चिकित्सक चंदन ने बताया इस बीमारी के चार प्रमुख लक्षण, कहा, बिना किसी तरह की देर किए लोगों को इलाज शुरू कराना...
पीएचसी के चिकित्सक चंदन ने बताया इस बीमारी के चार प्रमुख लक्षण
कहा, बिना किसी तरह की देर किए लोगों को इलाज शुरू कराना चाहिए
रामपुर। एक संवाददाता
कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद पीड़ित को ब्लैक फंगस की चपेट में आने की संभावना बनी रहती है। इससे घबराने की जरूरत नहीं है। अगर जिस किसी व्यक्ति में उक्त रोग का लक्षण दिखाई देता है, तो तत्काल डॉक्टर से सम्पर्क कर उपचार कराएं, जो धीरे-धीर सब ठीक हो जाता है। इस बात की जानकारी पीएचसी रामपुर के डॉ. चंदन कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद संबंधित व्यक्ति में उक्त रोग अधिकांश लोगों में होता है।
उन्होंने बताया कि इस रोग के चार लक्षण हैं। पहला संबंधित व्यक्ति को पहले सर्दी होगी। इस स्थिति में प्रभावित व्यक्ति की नाक से काला या लाल पानी गिरता है। दूसरा लक्षण आंख से धुधलापन दिखाई देना। अगर समय से उपचार नहीं कराया तो आंख की रोशनी भी जा सकती है। तीसरा लक्षण दांत के मसूड़ा में सुजन, दर्द होना तथा उपर का दांत टूट कर गिरना है। चेहरा पर चकोता-चकोता लाल धब्बा दिखाई देना है। इस प्रकार के चार लक्षण में एक भी दिखाई देता है तो हो सकता है कि व्यक्ति ब्लैग फंगस रोग से प्रभावित हैं। इसके बाद तत्काल संबंधित डॉक्टर से मिल कर उपचार कराना सुनिश्चित करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।